"माही भाई के सिग्‍नेचर में मैं कहां घुस जाऊं, धोनी के ऑटोग्राफ के साथ मैं साइन नहीं कर सकता", Ishan Kishan ने दिया दिल छू लेने वाला बयान

Published - 20 Dec 2022, 07:09 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:42 AM

"माही भाई के सिग्‍नेचर में मैं कहां घुस जाऊं, धोनी के ऑटोग्राफ के साथ मैं साइन नहीं कर सकता", Ishan...

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर, बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहराम मचाने के बाद रणजी ट्रॉफी में अपने जलवे बिखेरने के लिए झारखंड की टीम से जुड़ चुके हैं। इसी बीच किशन ने कुछ ऐसा किया है, जिसने फैंस के दिल में उनकी और इज्जत बढ़ा दी है। एमएस धोनी जैसे दिग्गज को भारत में सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि क्रिकेटर्स भी अपना आदर्श मानते हैं। इसका एक बड़ा उदाहरण खुद ईशान ने दिया है। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।

Ishan Kishan ने ऑटोग्राफ देने से किया इनकार

भारतीय क्रिकेट टीम के बांये हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उनका हालिया प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने अपने बल्ले से हर किसी को अपना फैन बना लिया है। लेकिन, इस बार उन्होंने अपने फैंस का दिल एक अनोखे अंदाज से जीत लिया है। दरअसल, एक फैन ने उनसे फोन पर ऑटोग्राफ लेने का आग्रह किया था। लेकिन, किशन ने ऑटोग्राफ देने से इनकार कर दिया था।

क्योंकि उस फोन पर पहले से ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साइन मौजूद थे। किशन (Ishan Kishan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में ईशान से ऑटोग्राफ लेने वाले फैन से ईशान कहते हैं, "माही भाई का सिग्‍नेचर है, उसके ऊपर मैं कहां से घुस जाऊं? हम लोग अभी उतना पहुंचे नहीं वहां पर जहां, धोनी के ऑटोग्राफ के साथ अपना ऑटोग्राफ दें। मैं नीचे कर देता हूं, ठीक है।"

आपको बता दें कि धोनी और ईशान किशन दोनों ही झारखंड के रहने वाले हैं और दोनों यहीं की घरेलू टीम का हिस्सा रहे हैं। कुछ वक्त पहले भी किशन ने धोनी की जमकर तारीफ की थी।

https://twitter.com/BoyOfMasses/status/1604844470448820224?s=20

Ishan Kishan ने जड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक

IND vs BAN: ईशान किशन दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी, सचिन-रोहित से आगे निकले - ind vs ban 3rd odi ishan kishan became 4th indian to score double century in

भारतीय क्रिकेट के युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मुकाबले में कप्तान रोहित के चोटिल होने के बाद भारत की ओपनिंग करने का मौका मिला था। इस मुकाबले में किशन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा था।

उन्होंने यह सेंकड़ा महज 126 गेंदो में छुआ था। किशन ने 132 गेंदों का सामना करते हुए 210 रनों की आतिशी पारी खेली थी। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया को सीरीज में पहली जीत नसीब हुई थी।

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN MS Dhoni bcci