IND vs WI: युवा बल्लेबाज ने भरी हुंकार, 'मैं किसी भी मैदान पर छक्के मार सकता हूं'

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs WI- Ishan kishan reaction on his batting

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में उतरे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने मुकाबले से पहले अपनी बल्लेबाजी काबिलियत और पोजिशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में आईपीएल मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले इस खिलाड़ी ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में आपको बताएंगे. लेकिन, उससे पहले बता दें कि आज के मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने उतरे हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की ओर है ध्यान

Ishan Kishan

दअसल टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया को भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन शुरूआत दिलाई थी. लेकिन, हालांकि मुकाबला शुरू होने से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा ने ये स्पष्ट कर दिया था कि उनके साथ ओपनिंग किशन करेंगे. खास बात ये है कि इस युवा प्लेयर को खुद भी ओपनिंग करना पसंद है. लेकिन, उनका ये भी कहना है कि वो किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार हैं.

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस बारे में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कई अहम पहलुओं पर लोगों का ध्यान खींचा. इस बारे में उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि आईपीएल नीलामी में जब आपको किसी बड़ी टीम में चुना जाता है तो अच्छा लगता है. लेकिन, वह सब होने के बाद अब हमारा ध्यान भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय खेलने की तरफ है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि जब युवा खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेलते हैं तो रन बनाने वालों पर दबाव भी होता है.

किसी भी मैदान पर बड़े शॉट्स खेलना पसंद

ishan kishan on his batting

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने नए प्लेयर्स के बारे में बताया कि उनके दिमाग में होता है कि रन नहीं बनाएंगे तो टीम से बाहर हो जाएंगे. हालांकि हमारे लिए ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि हमको यही कहा गया है कि आप जाकर खुद को अभिव्यक्त करो. हमें बैक किया जाएगा. इसके साथ ही टीम में खेलने को लेकर उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक मैं किसी भी स्थान पर खेल सकता हूं. लेकिन, मुझे ओपनिंग करना पसंद है.

इसके अलावा ईडन गार्डन्स की बात करें तो इसका इतिहास रहा है कि इस पर सबसे ज्यादा छक्के लगते हैं. बातचीत के दौर इस पिच पर जब युवा प्लेयर से खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, छक्के मारने मुझे पसंद है और यहां ही नहीं मैं किसी भी बड़े मैदान को भेद सकता हूं.

ISHAN KISHAN IND vs WI 1st T20 2022 Ishan Kishan Latest Statement