मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रनों से हराकर जीत दर्ज की। मगर ये जीत उतनी बड़ी नहीं थी, जितनी कि मुंबई को जरूरत थी। इसलिए फ्रेंचाइजी इस सीजन रन रेट से पिछड़ने के चलते प्लेऑफ में केकेआर नहीं कर सकी। हालांकि इस मैच में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने तूफानी बल्लेबाजी की, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
अपनी पारी पर Ishan Kishan ने जताई खुशी
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने फॉर्म में वापसी कर ली है। पिछले मैच में तूफानी बल्लेबाजी करने के बाद उन्होंने इस मैच में भी 32 गेंदों पर 84 रनों की लाजवाब पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके व 4 छक्के लगाए। खुद को लय में देखकर Ishan Kishan काफी खुश हैं। मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद किशन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,
"मेरे और मेरी टीम के लिए अच्छी बात है कि मैंने रन बनाए और विश्व कप से पहले मैं फॉर्म में लौट चुका हूं। मन काफी अच्छी स्टेट ऑफ माइंड में है और बहुत सकारात्मक है। हमें लगभग 250-260 के आसपास पहुंचना था, यह हमारा अहम और सकारात्मक इरादा था। मैंने मलिक को कवर की साइड से मारा, वह एक (मेरा पसंदीदा शॉट) है। इस टूर्नामेंट में आपको हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होता है। सही माइंडसेट में होना आवश्यकता है और आपको अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहने की जरूरत है।"
सभी ने किया सपोर्ट
Ishan Kishan आईपीएल 2021 के सेकेंड लेग में खराब प्रदर्शन से जूंझ रहे थे, उनका बल्ला रनों के लिए तरस रहा था। मगर युवा खिलाड़ी ने खुद को बैक किया और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वापसी की और इस मैच में भी लय बनाए रखी। Ishan Kishan ने खुलासा किया विराट कोहली सहित सभी ने उनका सपोर्ट किया और उन्हें इस फेज से सीखने की सलाह दी। किशन ने आगे कहा,
"विराट भाई के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई, जसप्रीत भाई ने भी मेरी मदद की। यहां तक कि हार्दिक पांड्या, केपी भी मेरा साथ देने के लिए मौजूद थे। सभी ने मेरा सपोर्ट किया और उन्होंने कहा कि यह आपके लिए लर्निंग फेज़ है, इसलिए यहा आप सीखना सुनिश्चित करे और आगामी विश्व कप मैचों में वही गलतियां न करें। यही वह हिस्सा था जहां मैंने उन सबसे सीखा। मैं एक समय में सिर्फ एक प्वॉइंट ले रहा था।"
विराट कोहली ने कही थी ये बात
टी20 विश्व कप टीम में ईशान किशन को ओपनिंग बैकअप के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि टीम में शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है। आरसीबी के साथ खेले गए मैच में फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे Ishan Kishan को विराट कोहली के साथ बात करते देखा गया था। ईशान ने बताया कि कोहली ने कहा है कि उन्हें एक ओपनर के रूप में चुना गया है। किशन ने कहा,
"मुझे ओपनिंग करना अच्छा लगेगा और यही विराट भाई ने कहा- 'आप एक ओपनर के रूप में चुने गए हैं, आपको बस उसके लिए तैयार रहना होगा।' बड़े स्तर पर आपको हर स्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत है।"