Ishan Kishan-IPL 2021

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच IPL 2021 का 55वां खेला जा रहा है. इस मैच में पहले उतरे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एक बार फिर से अपनी आतिशी पारी से फैंस का दिल जीत लिया है. टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए मनीष पांडे (Manish Pandey) को फिल्डिंग करने का न्योता दिया था. हिटमैन का ये फैसला सही साबित हुआ और पावरप्ले में ही सलामी बल्लेबाजों ने तहलका मचा दिया. मुंबई ने 9 विकेट के नुकसान पर हैदराबाद के सामने जीत के लिए 236 रन का लक्ष्य रखा है.

तूफानी पारी खेल चर्चा में आए किशन

Ishan Kishan

मुंबई इंडियंस आज कई बड़े बदलाव के साथ उतरी है. डी कॉक की जगह ओपनिंग करने आज रोहित शर्मा ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ उतरे थे. उन्होंने आते के साथ ही हैदराबाद के गेंदबाजों को बीट करना शुरू किया और जब तक क्रीज पर टिके रहे तब तक अपनी पारी से विरोधी टीम पर दबाव बनाते रहे. आज के मैच में एक बार फिर महज 16 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने इतिहास रच दिया.

उनकी इस पारी को देख फैंस भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके. लेकिन, अफसोस इस बात का है कि, इस फॉर्म में आते-आते उन्होंने काफी देर जरूर कर दी. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 32 गेंद में 84 रन की तूफानी पारी खेलकर हैरान कर दिया. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव भी 40 गेंद में 82 रन बनाकर छाए हुए हैं.

Ishan Kishan को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/hp_mode2/status/1446493908398055425?s=20

https://twitter.com/Jas23478675/status/1446500488929710080?s=20