Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए देश के लाखों क्रिकेटर हर दिन घंटों मेहनत कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद कुछ ही ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का मौका मिल पाता है और उनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक खेल पाते हैं लेकिन मौजूदा टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसने स्क्वॉड में शामिल किए जाने के बाद अपना नाम वापस ले लिया था. इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ सकता है. क्या है पूरा माजरा, आइये जानते हैं...
संन्यास लेने की कगार पर ये युवा खिलाड़ी!
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी. टेस्ट सीरीज के लिए सभी सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई थी. स्कवॉड में 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम भी था लेकिन उन्होंने मानसिक स्थिति का हवाला देते हुए टीम इंडिया (Team India) से अपना नाम वापस ले लिया था. उनका कहना था कि लंबे समय तक टीम के साथ रहने और प्लेइंग XI में शामिल न हो पाने की वजह से उनका मानसिक संतुलन अस्थिर है और उन्हें आराम चाहिए. किशन के इस फैसले के बाद अजीत अगरकर ने उनके स्थान पर केएस भरत को भेजा था.
क्रिकेट की जगह ये करते नजर आए ईशान
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने मानसिक स्थिति अस्थिर बताकर टीम इंडिया (Team India) से ब्रेक मांगा था. इसके बाद उन्हें केबीसी में देखा गया था. किशन के साथ केबीसी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी मौजूद थी. इस शो में किशन से काफी मजेदार सवाल पूछे गए थे जिसका जवाब उन्होंने रोचक अंदाज में दिया था.
टीम से हो सकते हैं बाहर
ऋषभ पंत की इंजरी की वजह से ही टेस्ट में ईशान किशन (Ishan Kishan) और केएस भरत को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिला है. लेकिन अब पंत जहां तेजी से अपनी फिटनेस हासिल कर रहे हैं वहीं दूसरे विकेटकीपर के रुप में केएल राहुल ने खुद को तैयार कर लिया है. ऐसे में पंत की वापसी और केएल राहुल की मौजूदगी के बाद ईशान किशन और केएस भरत को शायद ही भविष्य में टेस्ट फॉर्मेट में मौका मिले.
ये भी पढ़ें- T20 विश्व कप 2024 के पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान, 4 ग्रुप में बंटी 20 टीम, जानिए कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद इस भारतीय खिलाड़ी का करियर खत्म! कभी नहीं पहन पाएगा भारत की जर्सी