New Update
Ishan Kishan : ईशान किशन इस समय तमिलनाडू में बुची बाबू टूर्नामेंट खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन भी अच्छा देखने को मिल रहा है। अब किशन के सामने 5 सितंबर से शुरू होने वाली दुलीप ट्रॉफी की चुनौती है, जिसे खेलकर उनकी टीम इंडिया में वापसी आसान हो सकती है। लेकिन पूरी संभावना है कि घरेलू टूर्नामेंट खेलने के बाद भी वह जल्द टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएंगे । इसकी क्या वजह है, आइए आपको बताते हैं
Ishan Kishan की राह हुई मुश्किल
- ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में खेला था। इसके बाद वह टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे।
- लेकिन मानसिक थकावट का हवाला देकर वह दौरा बीच में ही छोड़कर चले गए थे। तब बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सेंट्रल कॉर्नर से हटा दिया। उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया।
समझे क्या है वजह
- हालांकि, अब बीसीसीआई ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को फिर से मौका दिया है। उन्हें बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी में मौका दिया था
- ताकि वो टीम इंडिया में वापसी कर सकें। लेकिन उनकी वापसी की राह इतनी आसान नहीं है। ये राह काफी मुश्किल है। खास बात ये है कि अगर ईशान शानदार प्रदर्शन भी करते हैं
- तो उनकी वापसी काफी मुश्किल है। इसकी वजह ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल हैं। मालूम हो कि पंत सभी फॉर्मेट में विकेटकीपर के लिए पहली पसंद हैं। चोट के बाद जब से वो मैदान पर लौटे हैं, उनका प्रदर्शन भी अच्छा देखने को मिल रहा है।
ये 3 खिलाड़ी होंगे पहली पसंद
- अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो ऋषभ पंत का आखिरी प्रदर्शन टेस्ट में रहा था। जिसे देखते हुए टीम इंडिया उन्हें कभी ड्रॉप नहीं करेगी।
- यही वजह है कि पंत भारतीय टीम की पहली पसंद हैं। ध्रुव जुरेल ने हाल ही में पंत की गैरमौजूदगी में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।
- वो दूसरे विकेटकीपर के लिए भारत की पसंद हैं। वहीं व्हाइट बॉल क्रिकेट में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन भारत की पसंद हैं।
- इन सब बातों के आधार पर ईशान किशन (Ishan Kishan)का टीम इंडिया में वापसी करना बहुत मुश्किल है। हालांकि किशन की वापसी भारत के लिए मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं, इसलिए उन्हें दलीप ट्रॉफी में लगातार रन बनाने होंगे। ताकि अगर उन्हें कभी मौका मिले तो चयनकर्ता उन्हें ही चुनें।
- ये भी पढ़ें : चंद मैचों के बाद राजा से रंक बने टीम इंडिया के ये 3 स्टार खिलाड़ी, पैसों के लिए दर-दर की खा रहे ठोकरें