पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को मिली ओपनिंग, तो इस खिलाड़ी को रोहित ने किया प्लेइंग-XI से बाहर!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ishan Kishan may be out of playing XI against Pakistan Suryakumar Yadav may open

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें विश्व कप टीम में शामिल किया है, लेकिन उन्हें अब तक भारत के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। मगर वह टीम के लिए रन बनाने में नाकाम रहें। इसलिए 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन को टीम से बाहर कर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका मिल सकता है।

Suryakumar Yadav करेंगे पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग!

Suryakumar Yadav

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से कुछ दिन पहले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे। इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और उनको टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि, अब खबर आ रही है कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वह वापसी कर सकते हैं, लेकिन हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि उनके यह मैच खेलने की संभावना 90 फीसदी है।

ऐसे में इस महामुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा इस पर सवालिया निशान लगा हुआ है। क्योंकि शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। मगर वह अपनी काबिलियत साबित करने में असफल रहें। इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रोहित शर्मा के जोड़ीदार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

रोहित शर्मा के साथ कर चुके हैं ओपनिंग

R Ashwin-Rohit Sharma

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रोहित शर्मा के साथ पहले भी ओपनिंग कर चुके हैं। साल 2018 में आईपीएल के दौरान सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी की थी। इसलिए उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का अच्छा-खासा अनुभव है।

लिहाजा, पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा भारत के लिए पारी का आगाज कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

indian cricket team ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav IND vs PAK World Cup 2023