New Update
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की चारों तरफ़ खूब वाहवाही हो रही है। दक्षिण अफ़्रीका के साथ खेले गए मैच में उन्होंने अपनी क़ातिलाना गेंदबाज़ी से भारत को 17 साल बाद चैंपियन बनाने में मदद की। 29 जून के बाद से हार्दिक पंड्या समेत पूरी टीम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस बीच भारतीय युवा विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) भी हार्दिक पांड्या से मिलने के लिए पहुंचें और उन्हें बधाई देते दिखाई दिए।
Hardik Pandya से मिलने पहुंचे ईशान किशन
- 5 जुलाई को भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम का हिस्सा रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
- वीडियो में ईशान किशन हार्दिक पंड्या से गले मिलकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसके बाद युवा बल्लेबाज उन्हें एक गाल में किस करते हैं। फिर हार्दिक पंड्या ईशान किशन को दूसरे गाल पर भी चूमने के लिए बोलते हैं।
- वीडियो शेयर करते हुए ईशान किशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में हार्दिक पंड्या की जमकर की तारीफ की। इसके अलावा पिछले कुछ महीनों में उनके साथ हुए बर्ताव का भी जिक्र किया।
Ishan Kishan ने बांधे हार्दिक पंड्या की तारीफ़ों के पुल
- ईशान किशन ने अपने कैप्शन में हार्दिक पंड्या के लिए लिखा कि उन्हें उनकी मेहनत और ईमानदारी का फल मिला है। युवा बल्लेबाज ने दावा किया,
- ‘‘आपने पिछले कुछ महीनों में बहुत सी चीजों का सामना किया. इतना कुछ होने के बावजूद आप शांत रहे. और हां, भैया आपको आपकी मेहनत और ईमानदारी का फल मिला.’’
- ‘‘मैं आपके लिए और भी बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिन मुझे लगता है कि इसके लिए मेरे शब्द कम पड़ जाएंगे. आप एक चैंपियन और असाधारण हो.’’
ट्रोलर्स का Hardik Pandya ने किया डट कर सामना
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हार्दिक पंड्या बुरे दौर से गुजर रहे थे। उनके लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा था। मुंबई इंडियंस का रोहित शर्मा को अचानक कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाना बिल्कुल पसंद नहीं आया।
- जिसकी वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। इसके चलते आलोचकों ने सारी हदें पार करते हुए उन्हें खूब उल्टा सीधा कहा। इतना ही नहीं फैंस उनके परिवार के बारे में भी बुरा-भला कहने लगे।
- आईपीएल 2024 में जब भी वह मैदान पर उतरते थे तो स्टेडियम में मौजूद दर्शक उनके खिलाफ हूटिंग करते थे। टूर्नामेंट में जब उन्होंने अहमदाबाद में पहले मैच में कप्तानी की थी तो उनके लिए कई अपशब्द कहे गए थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन कर ट्रोलर्स के मुंह पर जड़ा तमाचा
- इसके बावजूद वह चट्टान की तरह डटे रहे और ट्रोलर्स को भी कुछ नहीं कहा। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने चुपचाप सभी की बातें सुनी और खुद को बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार किया।
- हालांकि, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर हार्दिक पंड्या ने उन सभी की मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है जो उन्हें पिछले कुछ समय से लगातार उल्टा बोल रहे थे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां