Team India: अजीत अगरकर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को भारतीय टीम में खूब मौके दे रहे हैं. आईपीएल 2023 के बाद भी कई खिलाड़ियों को भारतीय कैप पहनने का मौका मिला था, जबकि आईपीएल 2024 में भी कुछ ऐसा ही देखनो को मिला. वहीं साल 2023 में एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया से दूरी बना ली थी. इस खिलाड़ी ने मेंटल फटीग का हवाला देकर भारतीय टीम से छुट्टी मांगी थी. बाद में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
Team India से छोड़ा साथ
- हम बात कर रहे हैं ईशान किशन (Ishan Kishan)की, ईशान एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 में भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे. इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट वनडे औऱ टी-20 सीरीज़ के लिए चुना गया.
- टेस्ट सीरीज़ से कुछ दिन पहले ईशान ने मेंटल फटीग का हवाला देते हुए आराम मांगा. उन्हें बोर्ड की तरफ से मंज़ूरी मिल गई. बाद में उन्हें घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा लेने के लिए कहा गया. लेकिन ईशान ने ऐसा करने से मना कर दिया गया. बाद में उन्हें बीसीसीआई ने अपने केंद्रीय अनुंबध से बाहर कर दिया.
अब नहीं मिल रहा है मौका
- ईशान को अब भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है. उन्होंने आईपीएल 2024 के ज़रिए भारतीय टी-20 टीम में वापसी करने की कोशिश की थी. लेकिन वो अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित नहीं कर सके.
- ईशान को टी-20 विश्व कप के बाद ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ से नज़रअंदाज़ कर दिया गया, जबकि इस सीरीज़ में कई युवा खिलाड़ियो को मौका मिला. कई खिलाड़ी ने भारत की ओर से डेब्यू भी किया.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में ईशान की बल्लेबाज़ी ने चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित नहीं किया. उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए ज्यादातर मैच में औसतन प्रदर्शन किया.
- ईशान ने खेले गए 14 मैच में 22.86 की औसत के साथ 320 रनों को अपने नाम किया है, जिसमे एक अर्धशतक शामिल हैं. वहीं अब ईशान भारतीय टीम में वापसी करने के लिए आगामी घरेलू टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा को फाइनल में हराने वाले पाकिस्तानी ने जीता गोल्ड, तो हरभजन सिंह ने दी बधाई, लेकिन कर दी ये बड़ी गलती