Ishan Kishan: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके सुर्खियों में रहने की वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि बीसीसीआई द्वारा उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर करने का फैसला है. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की सलाह न मानने की सजा उन्हें मिली. किशन को ये परिणाम इसलिए भुगतना पड़ा क्योंकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलने की बजाय आईपीएल को प्राथमिकता दी.
एक बार फिर झारखंड का यह विकेटकीपर खिलाड़ी चर्चा में है. इस बार यह विकेटकीपर मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच और श्रीलंका के महान गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंग की वजह से खबरों में हैं. भारतीय खिलाड़ी ने अपनी आईपीएल टीम के कोच के साथ कुछ ऐसा किया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है
Ishan Kishan ने उतारी लसिथ मलिंग की नकल
मालूम हो कि आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने वाला है. इस सीजन की शुरुआत से पहले सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन खिलाड़ियों में ईशान किशन (Ishan Kishan) भी शामिल हैं, जो मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल हो गए हैं. टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर मुंबई कैंप से विकेटकीपर खिलाड़ी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंग के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.
यहां वीडियो देखें
ईशान किशन ने मलिंगा की तरह किया हेयर स्टाइल
वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) मुंबई इंडियंस के प्रैक्टिस कैंप में हैं, जहां सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस दौरान ईशान लेसिंग मलिंग का मजे ले रहे हैं. वह उनकी गेंदबाजी शैली की नकल कर रहे . वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले 25वर्षीय के खिलाड़ी मलिंग के स्टाइल को कॉपी करते हैं.
वह मलिंग की तरह दिखने के लिए घुंघराले बालों के साथ नीली विग पहनते है. फिर वह अपने रन उप के लिए जाते है, जैसे मलिंगा बॉलिंग करते थे और फिर गेंद को ईशान छोड़ देते हैं, ईशान की मस्ती देखकर सभी हंसने लगते हैं. इस दौरान वीडियो में हार्दिक पंड्या भी नजर आ रहे हैं.
ईशान ने मलिंग के साथ की गेंदबाजी
इसके बाद कैंप में लसित मलिंग भी नजर आए तो ईशान किशन (Ishan Kishan) ने उनके साथ भी गेंदबाजी की, जैसे वह किया करते थे. उपरोक्त वीडियो में किशन को मलिंग को बुलाते और चिढ़ाते हुए देखा जा सकता है. फिर विकेटकीपर बल्लेबाज मलिंगा के साथ गेंदबाजी करता दिखाई दिया . आपको बता दें कि मुंबई इंडियन द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है, जिसके चलते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ईशान के लिए आईपीएल 2024 अहम
मालूम हो कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को हाल ही में बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है. रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखा है. इस हिसाब से वह टीम इंडिया में चयन के लिए पहली पसंद नहीं होंगे. ऐसे में आगामी आईपीएल 2024 उनके लिए खुद को साबित करने और टीम इंडिया का हिस्सा दोबारा बनने के लिए अहम होगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर की जगह पक्की करना भी अहम होगा.
टीम इंडिया में वापसी का एकमात्र रास्ता
गौरतलब है कि टी20 कप में विकेटकीपर के तौर पर चुने जाने के लिए इशान किशन (Ishan Kishan) और जितेश शर्मा पहली पसंद थे. लेकिन बीसीसीआई द्वारा केंद्रीय अनुबंध से बाहर किये जाने के बाद किशन इस दौड़ से बाहर हो गये हैं. हालांकि आईपीएल में अभी भी उनके पास खुद को साबित करने का मौका है. अगर वह यहां अच्छा खेलते है. तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर जगह मिल सकती है. ऐसे में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा इसके आधार पर उन्हें टीम में जगह मिल सकती है.
कैसा रहा Ishan Kishan का करियर?
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 91 आईपीएल मैचों में 29.42 की औसत और 134.26 की स्ट्राइक रेट से 2324 रन बनाए हैं। उनके नाम 47 शिकार भी हैं. उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो ईशान ने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे में 933 रन और 32 मैच में 796 रन बनाए हैं. उन्होंने कुल 36 शिकार बनाए हैं.