New Update
Ishan Kishan: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दलीप ट्रॉफी मे शानदार वापसी की है. ईशान बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में लौट चुके हैं. उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाया. उन्होंने टूर्नामेंट के चौथे मैच में इंडिया बी के खिलाफ शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर इंडिया सी मजबूत स्थिति में पहुंच गई हैं.
Ishan Kishan ने दिलीप ट्रॉफी में ठोका शतक
- ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से बीसीसीआई के निशाने पर बने हुए थे. क्योंकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेलने से मना कर दिया था.
- लेकिन, बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी में शानदार वापसी की. ईशान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया.
- उन्होंने 121 गेंदों में100 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.
- इस दौरान दूसरे छोर से उन्हें बाबा इंद्रजित का भी साथ मिला और उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली.
- बाबा इंद्रजित और ईशान किशन के बीच 3 विकेट के लिए 150 रनों से ऊपर की पार्टनशिप देखने को मिली.
- बता दें कि खबर लिखे जाने तक इंडिया सी ने तीसरे सीजन तक 2 विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए हैं.
पहले राउंड में हो गए थे बाहर
- दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) हिस्सा नहीं ले सके थे. क्योंकि, वह बुची बाबू टूर्नामेंट में चोटिल हो गए थे.
- लेकिन, उन्हें जैसे ही दूसरे राउंड में मौका मिला तो उन्होंने इस अवसर को दोनों हाथों से लूट लिया और शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी.
दूसरे टेस्ट में हो सकता है सिलेक्शन
- भारत और बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर को पहला टेस्ट खेला जाए. जिसके लिए टीम का ऐलान किया जा चुका हैं.
- इस टेस्ट में ईशान किशन (Ishan Kishan) को जगह नहीं मिली. जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर को कानपुर में खेला जाना हैं.
- जिसमें किशन को जगह मिल सकती है. उन्होंने शतकीय पारी खेलकर चयनकर्ताओं को अलर्ट कर दिया.
- इस टेस्ट में ईशान को खेलते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि उन्होंने आखिरी भारत के लिए साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.