भारतीय टीम में अब कभी नहीं खेलेंगे Ishan Kishan, खुद उठाया बड़ा कदम, इस वजह से नहीं आना चाहते वापस!
भारतीय टीम में अब कभी नहीं खेलेंगे Ishan Kishan, खुद उठाया बड़ा कदम, इस वजह से नहीं आना चाहते वापस!

Ishan Kishan: भारतीय टीम इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ के में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन का चयन नहीं किया गया था. बाद में कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उनकी उपलब्ध  नहीं होने की वजह बताई थी. हालंकि अब ईशान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशान ने भारत के बाद अब रणजी ट्रॉफी 2024 के लिए भी अपनी उपलब्धता को स्पष्ट नहीं किया है.

Ishan Kishan ने मांगा था आराम

Shubman gill ishan kishan

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टी-20 और टेस्ट सीरीज़ के लिए चुना गया था. हालांकि उन्हें टी-20 सीरीज़ में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल सकी. इसके बाद उन्होंने टेस्ट सीरीज़ से अपना नाम वापिस ले लिया और टीम मैनेजमेंट ने भी उन्हें आराम दे दिया था. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने अपनी उपलब्धता को स्पष्ट नहीं किया, अफगान सीरीज़ के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि वे इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी घेरलू टीम को भी कोई अपडेट नहीं दिया है.

घरेलू टूर्नामेंट में भी नहीं लिया हिस्सा

भारतीय टीम में अब कभी नहीं खेलेंगे ईशान किशन, खुद उठाया बड़ा कदम, इस वजह से नहीं आना चाहते वापस!

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि टेस्ट सीरीज़ में उनका चयन घरेलू टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर होगा, लेकिन उन्होंने अपनी घरेलू टीम झारखण्ड को भी अपनी उपलब्धता के बार में कोई जानकारी नहीं दी है. इस विषय पर झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देबाशीष चक्रवर्ती का कहना है कि “ईशान ने अपनी उपलब्धता के बारे में हमसे कोई भी संपर्क नहीं किया है. वे जब भी हमसे कहेंगे अंतिम एकादश में आ जाएंगे”.

राहुव द्रविड़ ने भी खुलकर दिया था जवाब

भारतीय टीम में अब कभी नहीं खेलेंगे ईशान किशन, खुद उठाया बड़ा कदम, इस वजह से नहीं आना चाहते वापस!

अफगानिस्तान सीरीज़ से पहले कोच राहुल ने भी ईशान को लेकर साफ बयान दिया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था

“बिल्कुल कोई अनुशासनात्मक मुद्दा नहीं. ईशान चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. ईशान ने ब्रेक का अनुरोध किया, जिस पर हम दक्षिण अफ्रीका में सहमत हुए. हमने इसका समर्थन किया. उन्होंने अभी तक खुद को उपलब्ध नहीं कराया है. जब वह उपलब्ध होंगे तो वह घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और खुद को चयन के लिए उपस्थित रखेंगे”.

अब ऐसा माना जा रहा है कि किशन इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा नहीं लेंगे और वे आईपीएल 2024 में अपनी वापसी करेंगे.

यह भी पढ़ें: 30 चौके-8 छक्के, रोहित-गिल ने कटाई नाक, तो शिवम दुबे ने बचाई लाज, भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेटों से दी मात

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत, केएल राहुल और ईशान किशन के लिए काल बना ये विकेटकीपर, एक झटके में तीनों को कर डाला टी20 वर्ल्ड कप से बाहर