Ishan Kishan ने कोलकाता टी20 के बाद अपने पैरेंट्स को दिया ख़ास तोहफा, मुंबई इंडियंस ने शेयर की तस्वीर

Published - 23 Nov 2021, 05:49 AM

Ishan Kishan gave a special gift to his parents,

भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था. इस सीरीज में ईशान किशन (Ishan Kishan) समेत कुछ युवा खिलाड़ियों को भी डेब्यू करने का मौका दिया गया था. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित हुए सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में किशन को केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. उन्होंन इस मौके को भुनाते हुए 21 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 29 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. हालांकि वो उस स्कोर को बड़े रन में नहीं बदल सके. लेकिन, जब तक क्रीज पर रहे अपने बल्ले से बड़े शॉट लगाते रहे. इस मैच के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने पेरेंट्स को खास तोहफा भी दिया.

ईशान ने अपने पैरेंट्स को दिया खास तोहफा

Ishan Kishan parents

दरअसल 29 रन की ये शानदार पारी युवा खिलाड़ी ने अपने पेरेंट्स के सामने खेली थी. जी हां उनके माता-पिता इस पारी को देखने को लिए ईडन गार्डन्स में पहुंचे हुए थे. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले इस युवा खिलाड़ी के पेरेंट्स का एक वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है. जिसके कैप्शन में मुंबई इंडियंस ने लिखा, 'हमें यकीन है कि ईशान के माता-पिता ने कल रात ईडन गार्डन में एक यादगार समय बिताया था.'

इसी के साथ ही फ्रेंचाइजी ने ईशान किशन (Ishan Kishan) और उनके पेरेंट्स के साथ क्लिक की गई तस्वीरों को साझा किया है. भारत के लिए उन्होंने अभी तक सिर्फ दो ही वनडे और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसी साल विराट कोहली के ने अपने नेतृत्व में मार्च में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी20 मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौैका दिया था. इस मौके का फायदा उठाने में मुंबई के इस खिलाड़ी ने कसर नहीं छोड़ी.

युवा क्रिकेटर ने पूरा किया पेरेंट्स का सपना

Ishan Kishan

भारत के लिए खेलने का जो सपना ईशान किशन (Ishan Kishan) की आंखों में था वो सपना पूरा हो चुका है. उनके पेरेंट्स भी उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखना चाहते थे और ईडन गार्डन्स में बेटे को खेलते हुए देख उनका भी ये ख्वाब पूरा हो गया. उन्होंने पहले टी20 में और फिर वनडे में भी अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से हर किसी को आकर्षित किया है. सीमित फॉर्मेट के मुकाबलों में उनकी बल्लेबाजी कमाल की रही है.

फिलहाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच संपन्न हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब खिलाड़ी 15 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लग गए हैं. इस श्रृंखला में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा भी दोनों ही टेस्ट मैच में मौजूद नहीं होंगे. तो वहीं विराट कोहली दूसरे टेस्ट से वापसी करेंगे.

Tagged:

ISHAN KISHAN Mumbai Indians IND vs NZ T20 Series 2021