वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से 7 दिन पहले भारत को लगा बड़ा झटका, ईशान किशन को लेकर आई रुला देने वाली खबर

Published - 27 Sep 2023, 09:19 AM

Ishan Kishan falls ill ahead World Cup 2023 bad news for Team India

Ishan Kishan: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. सीरीज का तीसरा मैच आज राजकोट में खेला जा रहा है. लेकिन, इसी बीच जो खबर आ रही है वो काफी हैरान करने वाली है. टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने वर्ल्ड कप 2023 पहले ही भारत की टेंशन को दोगुना कर दिया है.

Ishan Kishan ने बढ़ाई भारत की टेंशन

Ishan Kishan

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले रोहित शर्मा ने इशान किशन (Ishan Kishan)की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया. बता दें कि ईशान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे नहीं खेल रहे हैं. रोहित ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें वायरल बुखार है इसलिए वह बाहर हैं. इसके अलावा बीसीसीआई ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. साथ ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया में चार स्थानीय खिलाड़ियों को शामिल करने की भी जानकारी दी, जो मैच के दौरान ड्रिंक्स और फील्डिंग में टीम का साथ देंगे.

विकेटकीपर ने पाकिस्तान के खिलाफ मचाया था कोहराम

Ishan Kishan

अगर ईशान किशन (Ishan Kishan) की बात करें तो ये टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम प्रबंधन मेगा इवेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज को मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद के तौर पर देख रहे हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह एशिया कप 2023 में उनका बल्ले से अच्छा प्रदर्शन रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में उन्होंने 82 रनों की शानदार पारी खेलकर खुद को साबित भी किया था. ये पारी उन्होंने मुश्किल समय में खेली थी. ऐसे में उन्हें रोहित शर्मा मध्यक्रम में मौका देना चाहेंगे.

इशान किशन का ऐसा रहा है अब तक प्रदर्शन

ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले इशान किशन (Ishan Kishan) को मध्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा मौके मिल रहे हैं. ये सब अहम है. ऐसे में उन्हें इस नंबर का पूरा फायदा उठाना चाहिए. जिससे वह इस पोजीशन पर लय हासिल कर सकें. ईशान किशन के वनडे में मध्यक्रम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वनडे में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है. उन्होंने 5 बार नंबर 4 और 9 बार नंबर 5 पर बल्लेबाजी की है.

इस दौरान नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका प्रदर्शन 5 पारियों में 44 की औसत से 222 रन रहा, जबकि नंबर 5 पर खेलते हुए उन्होंने 9 पारियों में 47 की औसत से 346 रन बनाए। अगर उनके ओवरऑल करियर की बात करें तो ईशान किशन ने वनडे में बल्लेबाजी करते हुए 47.00 की औसत से 837 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 210 रन है.

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत हुई वापसी, तो सरफराज-अर्शदीप समेत इन 5 खिलाड़ियों तो मिला डेब्यू

Tagged:

World Cup 2023 team india ISHAN KISHAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.