टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैच की टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कंगारू गेंदबाजों की धुनाई कर वह जमकर रन बना रहे हैं। लेकिन इससे पहले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नज़रअंदाज़ किया था, जिसकी वजह से वह महज दो ही मुकाबले खेल सके थे। इसके बाद अब ईशान किशन (Ishan Kishan) ने हाल ही में इसको लेकर बदल बयान दिया है।
Ishan Kishan ने वर्ल्ड कप 2023 पर दिया बड़ा बयान
भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिल सका है। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें शुरुआती मुकाबलों का ही हिस्सा बनाया। इसी वजह से ईशान किशन वर्ल्ड कप के दो ही मैच खेल पाए। इसके बाद फिर कप्तान ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।
हालांकि, इस दौरान ईशान किशन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह 47 रन ही बना सके। वहीं, भारत के टूर्नामेंट गंवा देने के बाद ईशान किशन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, "वर्ल्ड कप में टीम से बाहर रहकर मुझे काफी बुरा लगा है।" ईशान किशन ने बताया कि वह इससे काफी दुखी हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Ishan Kishan ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसमें अब तक खिलाड़ियों कमाल का नजर आया है। हालांकि, इस बीच ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। कंगारू गेंदबाजों की धुनाई कर ईशान किशन ने खूब रन बनाए हैं। उन्होंने खेले गए सीरीज के दो मुकाबलों में बैक टू बैक अर्धशतक जड़े। ईशान किशन के नाम दो पारियों में 154.92 के स्ट्राइक रेट और 55 की औसत से 110 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर