खुद को विराट-रोहित से भी बड़ा स्टार मानता है ये खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ से बगावत कर बर्बाद कर बैठा है करियर

Published - 27 Jan 2024, 10:51 AM

खुद को विराट-रोहित से भी बड़ा स्टार मानता है ये खिलाड़ी, Rahul Dravid से बगावत कर बर्बाद कर बैठा है कर...

Rahul Dravid: टीम इंडिया में हर साल नए खिलाड़ी जगह बनाते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ज्यादा दिनों तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाते है और वे कुछ मुकाबलों खेलने के बाद हमेशा के लिए गायब हो जाते हैं, वहीं कुछ खिलाड़ियों को अनुशासन की वजह से भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक भारतीय खिलाड़ी की, जिसने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की बात मानने से इनकार कर दिया. अब इस खिलाड़ी को भारतीय टीम के लिए नज़रअंदाज़ किया जा रहा है.

टीम इंडिया से हुआ बाहर

IND vs ENG

भारत के उभरते हुए बल्लेबाज़ ईशान किशन को साउथ अफ्रीका दौर पर टी-20 और टेस्ट सीरीज़ के लिए चुना गया था. उन्हें टी-20 में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल सकी. बाद में उन्होंने मेंटल फटीग का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज़ से अपना नाम वापिस ले लिया. मैनेजमेंट ने भी उन्हें मंज़ूरी दे दी. इसके बाद ईशान को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया. बाद में राहुल द्रविड़ ने ईशान को एक सलाह दी, जिसको अभी तक ईशान अमल में नहीं लाए हैं.

Rahul Dravid ने दिया था सलाह

दरअसल अफगानिस्तान सीरीज़ में ड्रॉप होने के बाद राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन को अपनी उपलब्धता स्पष्ट करने को कहा था. उन्होंने ये भी कहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज़ से पहले ईशान किशन को घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपनी उपलब्धता को स्पष्ट करना होगा, लेकिन ईशान ने अब तक कोई भी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है.

बता दें कि ईशान घरेलू टूर्नामेंट में झारखण्ड की ओर से हिस्सा लेते है और वे अब तक टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा नहीं लिया है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए भी उन्हे नज़रअंदाज़ किया जा सकता है.

आईपीएल 2023 के बाद से लगातार हिस्सा

ईशान किशन आईपीएल 2023 के बाद से भारतीय टीम का लगातार हिस्सा बन रहे थे. उन्हें तीनों फॉर्मेट के भारतीय स्क्वाड में चुना जा रहा था. वहीं एशिया कप 2023 में भी ईशान को हिस्सा बनाया गया था, लेकिन केएल राहुल की वापसी के बाद उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया गया. विश्व कप में भी उन्हें केवल अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में मौका मिला. राहुल की वापसी के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी कम हो गई, जिसके बाद उन्होंने टीम से आराम मांगा था.

ये भी पढ़ें: नेपाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को 1-1 रन को तरसाया, सांस रोक देने वाले मैच में रौंदा

ये भी पढ़ें: शोएब मलिक ने लगातार 3 नो बॉल करने के लिए बुकि से ली थी ये मोटी रकम, टीम मालिकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फोड़ा भांडा

Tagged:

ISHAN KISHAN team india World Cup 2023 IND vs AFG Ind vs Eng Rahul Dravid
Alsaba Zaya

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।