Shubman Gill: विश्व कप 2023 से पहले ये माना जा रहा था शुभमन गिल इस एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित होंगे लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही इस युवा खिलाड़ी को डेंगू हो गया जिसकी वजह से वे ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले वनडे से बाहर थे. भारत का अगला मैच बांग्लादेश से है और इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्लेइंग XI से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
शुभमन गिल हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI से बाहर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI में इसलिए जगह दी गई थी कि वे अच्छी और बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गिल 11 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अगले मैच से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है.
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया की प्लेइंग XI में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) रिप्लेस कर सकते हैं. गिल जब डेंगू की वजह से बाहर थे तो ईशान ने ही रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी. लेकिन गिल के फिट होते ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. अब जब गिल फ्लॉप हैं तो उनकी जगह ईशान की प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है.
ईशान का अच्छा रहा है प्रदर्शन
ईशान किशन (Ishan Kishan) का वनडे क्रिकेट में हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे ईशान ने एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और पाकिस्तान के खिलाफ जब विराट, रोहित और गिल फ्लॉप हुए तब 82 रनों की पारी खेल टीम को 266 के स्कोर तक पहुँचाया था.
विश्व कप के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे फ्लॉप जरुर रहे थे लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रन बनाए थे. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ईशान टीम में अपनी जगह पक्की इसलिए नहीं कर पा रहे क्योंकि शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग में तो श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मध्यक्रम में असाधारण प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा