BCCI ने कर ली विराट कोहली को क्रिकेट से बाहर करने की तैयारी, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित का चहेता करेगा रिप्लेस

Published - 08 Dec 2023, 09:52 AM

Team India (101)

Virat Kohli : टी20 विश्व कप 2024 का आगाज़ होने में अब 6 महीने का समय बचा है. इस बार मेगा इवेंट का ज़िम्मा आईसीसी ने वेस्टइंडीज़ और यूएसए को दिया है. खास बात ये है कि इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा लेते हुए नज़र आने वाली है. बीसीसीआई भी आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 को लेकर भी अपनी तैयारियां शुरु कर चुकी है.

हालांकि मेगा इवेंट में बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को अधिक मौका देना चाहती है, जिन्होंने आईपीएल और टीम इंडिया से खेलते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की है. इस बीच विराट कोहली को लेकर जो खबरें सामने आई हैं, वो चौंका देने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप में जिस तरह से उनका पत्ता साफ करने की तैयारी चल रही है, उससे पूरा क्रिकेट जगत हैरत में है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Virat Kohli का कट सकता है पत्ता

virat kohli shreyas iyer

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई विराट कोहली (Virat Kohli )के टी-20 के आंकड़े से खुश नहीं है. वे धीमी बल्लेबाज़ी करते हैं. ऐसे में आने वाली टी-20 विश्व कप से उनका पत्ता साफ हो सकता है औऱ उनकी जगह पर रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी, जो मुंबई इंडियंस के अलावा टीम इंडिया के लिए भी उनके साथ खेलते हैं. उन्हें मौका मिलने की उम्मीद है. बीसीसीआई नंबर 3 के लिए विराट की जगह रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी को मौका देने की फिराक में है. विराट की बात करें तो उन्होंने साल 2022 टी-20 विश्व कप मे सबसे ज्यादा 292 रन बनाए थे. हालांकि बीसीसीआई उनके स्ट्राइक रेट से खुश नहीं है.

ये खिलाड़ी ठोक रहा है नंबर-3 पर खेलने का दावा

Suryakumar Yadav and Ishan Kishan

दरअसल हम बात कर हैं ईशान की, जिन्हें आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में मौका मिल सकता है. खास बात ये है कि उन्हें विराट कोहली की जगह पर मौका मिलने की उम्मीद है. ईशान एक युवा खिलाड़ी हैं. ऐसे में बोर्ड उन्हें भविष्य को देखते हुए भी तर्जी देना चाहेगी. हालांकि टी-20 में अब तक ईशान ने खासा कमाल नहीं किया है. लेकिन उन्होंने हाल ही में खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में 2 अर्धशतक अपने नाम किया है.

कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट

Virat Kohli

टी-20 आंकड़े पर नज़र डाला जाए तो विराट कोहली बाए हाथ के बल्लेबाज़ ईशान किशन से स्ट्राइक रेट के मामले में कहीं आगे हैं. विराट ने अब तक 115 टी-20 मैच में 137.97 के स्ट्राइक रेट और 52.74 की औसत के साथ 4008 रन बनाए हैं. वहीं ईशान ने 32 टी-20 मैच में 124.38 के स्ट्राइक रेट और 25.68 की औसत के साथ 796 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें; नीता अंबानी ने खोज निकाला मुंबई इंडियंस को छठी IPL ट्रॉफी जीताने वाला खिलाड़ी, नीलामी में 35 करोड़ तक खरीदने को तैयार

Tagged:

Virat Kohli ISHAN KISHAN team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024