Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों में चर्चा में हैं. चर्चा उनको टीम इंडिया से बाहर रखने और उसकी वजहों पर हो रही है.अलग अलग रिपोर्टों में किशन को टीम से ड्रॉप करने के अलग अलग दावे किए जा रहे हैं. खबर ये भी है कि भारतीय टीम से बाहर होने के बाद उन्हें अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भी बाहर होना पड़ सकता है. आखिर अब बोर्ड (BCCI) उन पर किस तरह का एक्शन ले सकती है आइये जानते हैं.
साउथ अफ्रीका दौरे से वापस लिया था नाम
ईशान किशन (Ishan Kishan) को भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया था लेकिन उन्होंने दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था. इसकी वजह उन्होंने टीम इंडिया के साथ लंबा वक्त बिताने के बावजूद प्लेइंग XI में जगह न बना पाने की वजह से उपजे मानसिक अवसाद को बताया था.
Ishan Kishan की इस हरकत से नाराज बीसीसीआई
मानसिक अवसाद के नाम पर साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर होने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) को बोर्डकी अनुमति के बिना केबीसी में देखा गया था. उनकी इस गतिविधि से बोर्ड नाराज है. खबर ये भी आई थी कि ईशान अनशासनहिनता के दोषी पाए गए हैं. इसी वजह से ईशान को पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है.
बोर्ड ले सकता है कड़ा एक्शन
ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया से बाहर कर बोर्ड पहले ही कड़ा एक्शन ले चुका है लेकिन उन्हें अपनी अनुशासनहिनता का और बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. रिपोर्टों के मुताबिक उन्हें मुंबई इंडियंस से भी बाहर किया जा सकता है. हालांकि मुंबई इंडियंस से बाहर करने जैसी किसी खबर पर कोई आधिकारिक बयान किशन, मुंबई फ्रेंचाइजी की तरफ से नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर से रोहित-विराट को सीखनी चाहिए ये 3 चीज, नहीं तो मिट्टी में मिल जाएगी जिंदगी भर की इज्जत
ये भी पढ़ें- एक साथ बैठकर रोएंगे गंभीर-विराट, क्रिकेट फैंस के लिए आई दिल दहला देने वाली खबर