ईशान किशन की ताबड़तोड़ पारी ने इस विकेटकीपर के टीम इंडिया में रास्ते किए बंद, सालों से बना हुआ था बोझ

Published - 23 Mar 2025, 01:11 PM

ishan kishan ipl 2025

आईपीएल के 18वें सीजन में पिछले साल की रनरअप टीम सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद धमाकेदार हुई है। ऑरेंज आर्मी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ गति से 286 रन बना डाले। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सीजन के पहले ही मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली और शतक लगाकर अपने आलोचकों को जवाब भी दे दिया है। ईशान किशन की इस पारी को देखकर फैंस का कहना है कि खिलाड़ी के लिए अब जल्द ही टीम इंडिया के दरवाजे खुलने वाले हैं, तो भारतीय टीम पर काफी सालों से बोझ बने विकेटकीपर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

ईशान करेंगे इस खिलाड़ी के लिए बंद करेंगे टीम इंडिया के रास्ते

ishan kishan ipl 2025 (2)

ईशान किशन (Ishan Kishan ) की ताबड़तोड़ शतकीय पारी के बाद माना जा रहा है कि खिलाड़ी को अब टीम इंडिया में वापस एंट्री मिल जाएंगी। ईशान और श्रेयस को अनुशासनहीनता की वजह से एक साथ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया था। श्रेयस ने टीम में प्रदर्शन के दम पर वापसी की है। तो अब ईशान अपने शतकीय प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि वो भी टीम में वापसी करने वाले हैं। जिसके बाद टीम इंडिया का लंबे समय से हिस्सा रहे ऋषभ पंत को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। पंत पिछले काफी समय से परफॉर्मेस के लेकर आलोचनाओं में घिरे हुए हैं। उन्हें प्लेइंग-11 से भी बाहर रखा जा रहा है। ऐसे में ईशान की टीम में वापसी और पंत का टीम से बाहर किया जा सकता है।

ईशान ने बनाया आईपीएल का पहला शतक

Ishan Kishan (6)

ईशान किशन (Ishan Kishan ) पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ का दांव लगाया था। खिलाड़ी ने पहले ही मैच में साबित कर दिया कि ये सीजन उनके नाम होने वाला है। राजस्थान के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने अपना पहला आईपीएल शतक भी जड़ा। ईशान किशन ने 106 रनों की नाबाद पारी खेली है। जिसमें खिलाडी़ ने 225 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस पारी में बल्लेबाज ने 11 चौके और 6 छक्के लगाए हैं। ईशान किशन ने 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी।

SRH ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सभी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत दी। जिसके बाद ईशान किशन (Ishan Kishan ) ने पारी को आगे बढ़ाया। नीतिश कुमार रेड्डी और क्लासेन ने भी अच्छी पारी खेली। लेकिन 255 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने के चलते सनराइजर्स हैदराबद ने 286 रन बनाए हैं। ये आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च टोटल है। इससे पहले भी आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर करने का रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम ही था। हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ पिछले सीजन तीन विकेट पर 277 रन बनाए थे, जो अब टूर्नामेंट का सर्वोच्च टोटल है।

ये भी पढे़ं- "काव्या दीदी क्या खिलाती हो इन्हें..." RR के खिलाफ SRH ने ठोके 286 रन, तो झूम उठे फैंस, सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़

Tagged:

ISHAN KISHAN rishabh pant IPL 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर