श्रीलंका के साथ खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव व ईशान किशन (Ishan Kishan) को डेब्यू करने का मौका मिला। 18 जुलाई को ईशान अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी के साथ वह भारत के लिए अपने जन्मदिन पर डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ईशान ने बर्थडे पर डेब्यू तो किया ही और साथ ही साथ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत छक्के के साथ की।
Ishan Kishan ने जन्मदिन पर डेब्यू कर छक्के से किया आगाज
Moment to cherish! 😊 👍
A loud round of applause for @ishankishan51, who will make his ODI debut on his birthday, along with @surya_14kumar. 👏 👏 #TeamIndia #SLvIND
Follow the match 👉 https://t.co/rf0sHqdzSK pic.twitter.com/FITavg37PH
— BCCI (@BCCI) July 18, 2021
T20I क्रिकेट में डेब्यू मैच में ही अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले Ishan Kishan व सूर्यकुमार यादव ने एक साथ वनडे डेब्यू किया है। पहले मैच में माना जा रहा था कि संजू सैमसन को डेब्यू करने का मौका मिलेगा, लेकिन खिलाड़ी स्ट्रेन की समस्या के चलते डेब्यू नहीं कर सका और विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान को डेब्यू का मौका मिल गया।
आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में ईशान ने पहली ही गेंद का स्वागत छक्के के साथ किया। जी हां, पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद ईशान मैदान पर आए और उन्होंने धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर छक्का लगाकर अपने वनडे करियर की शुरुआत की। वह आक्रामक रवैये के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए। बताते चलें, गुरुशरण सिंह ने 1990 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न में अपने जन्मदिन पर एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, हालांकि वह उनके करियर का आखिरी मैच भी साबित हुआ।
ईशान का प्रदर्शन सैमसन के लिए बन सकता है खतरा
विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के चोटिल होने के चलते Ishan Kishan को डेब्यू करने का मौका मिला है और किशन ने आते ही छक्कों-चौकों की बारिश करते हुए सिर्फ 33 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा की ईशान का ये प्रदर्शन सैमसन के लिए खतरा बन सकता है।
बात कुछ ऐसी है कि ईशान और सैमसन दोनों ही विकेटकीपर हैं, लेकिन अब यदि ईशान बल्ले से बोल गए, तो टीम मैनेजमेंट के पास सैमसन के पास लौटने की कोई वजह नहीं होगी और अगर श्रीलंका दौरे पर सैमसन को मौका नहीं मिल सका, तो आगे टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए उनके पास कोई चांस नहीं होगा, क्योंकि इसके बाद भारत को कोई सीमित ओवर सीरीज नहीं खेलनी है।