KKR के खिलाफ जीत के बाद रोहित-ईशान ने काटा बवाल, LIVE इंटरव्यू में जहीर खान को खींच कर नचाया, वायरल हुआ VIDEO

Published - 17 Apr 2023, 07:47 AM

Mumbai Indians की जीत के जश्न में रोहित-ईशान ने काटा बवाल, जहीर खान को भी खींच कर नचाया

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने चौथे मुकाबले में केकेआर को पांच रन से पराजित कर दिया. मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया जिसका मुंबई के बल्लेबाज़ों ने जमकर फायदा उठाया और 14 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को अपने पाले में डाल लिया. केकेआर को धवस्त करने का बाद इस सीज़न मुंबई ने अपनी दूसरी जीत का स्वाद चखा. यह मैच देखने के लिए मुंबई इंडियंस की महिला कप्तान हरमनप्रीत के साथ-साथ 19000 युवा लड़कियां भी मैदान पर मौजूद थी. वहीं मैच जीतने के बाद मुंबई की टीम ने शानदार जश्न मानाया जिसकी वीडियो वायरल हो गई.

सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में आप देख सकते हैं मुंबई अपने घर पर जीतने के बाद शाही अंदाज़ में जश्न मना रही है. पूरा स्टेडियम गूंज रहा है. वीडियो में टीम की मालकिन नीता अंबानी के साथ-साथ सभी खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ दिखाई दे रह हैं. मुंबई ने अपने जीत का जश्न एक खास अंदाज़ में मनाया. आगे देखा जा सकता है कि नीता अंबानी और अन्य खिलाड़ी मुंबई का झंडा लहराते हुए दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. काफी समय बाद मुंबई को ऐसे जश्न मनाते हुए देखा गया.

https://twitter.com/BilluPinkiSabu/status/1647682175700017154?s=20

ज़हीर खान को भी शामिल किया जश्न में

कभी मुंबई (Mumbai Indians) के गेंदबाज रहे ज़हीर खान को भी साथी खिलाड़ियो ने अपने जश्न में शामिल कर लिया. दरअसल ज़हीर खान सीमा रेखा पर खड़े होकर मैच का विश्लेषन कर रहे थे. लेकिन रोहित शर्मा और ईशान किशन ने उन्हें देखकर अपनी ओर खींच लिया और अपनी खुशी में शामिल कर लिया. बहरहाल फैंस इस वीडियो पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. वहीं मुंबई अपनी दो हार के साथ शानदार वापसी कर चुकी है.

ईशान और सूर्या ने दिया अहम योगदान

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर ने 185 रन का स्कोर खड़ा किया. वेंकटेश अय्यर ने शानदार 104 रन की पारी खेली. जवाब में मुंबई इंडियंस के भी बल्लेबाज़ों ने धमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए मैच को पांच विकेट से अपने नाम कर लिया. सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन ने 25 गेंद में 5 छक्का और 5 चौके की मदद से 58 रन की पारी खेली. इस मैच में टीम की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव ने भी 43 रन का अहम योगदान दिया. मुंबई इंडियंस का अगला मैच पंजाब किंग्स के साथ 22 अप्रैल को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: “क्रिकेट आपको मेरी तरह प्यार करेगा…”, IPL में अपने बेटे को डेब्यू करता देख भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, दिल की बात कहते हुए कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Tagged:

IPL 2023 Mumbai Indians KKR VS MI