IPL 2025 के बाद टीम इंडिया में बेसब्री से वापसी का इंतजार कर रहे इन 2 खिलाड़ियों का टूटने वाला है सपना, एक ने तो घरेलू क्रिकेट में मचा रहा था आतंक
Published - 02 May 2025, 05:38 PM | Updated - 02 May 2025, 05:52 PM

Table of Contents
IPL 2025 : हर खिलाड़ियों का सपना होता है कि वे IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करें यह सपना कई बार पूरा भी हुआ है। इसका उदाहरण अजिंक्य रहाणे को देखकर लगाया जा सकता है, जब वे IPL 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में लौटे।
दो भारतीय खिलाड़ी भी ऐसा ही सपना देख रहे हैं। लेकिन उनका यह सपना टूट सकता है। इसकी वजह वे खुद हैं. यानी उन्होंने IPL में मिले मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठाया है। उन्होंने कुछ इक्का-दुक्का मैचों में रन बनाए हैं, जबकि बाकी में वे फ्लॉप रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी..
IPL 2025 के बाद टीम इंडिया में नहीं मिंलेगा ये 2 खिलाड़ी को मौका

IPL 2025 के बाद ईशान किशन और करुण नायर के टीम इंडिया में वापसी की चर्चा है। इस दौरान बीसीसीआई ने किशन को सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल किया है। लेकिन न तो करुण और न ही इशान को मौका मिलेगा। इसकी वजह दोनों बल्लेबाजों का लगातार अच्छा प्रदर्शन न करना है। आपको बता दें कि इशान ने इस सीजन के आईपीएल की शुरुआत राजस्थान के खिलाफ तूफानी शतक से की थी। लेकिन पहले मैच को छोड़कर उनके बल्ले से कुछ खास देखने को नहीं मिला है, वे निजी स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए हैं।
इशान किशन और करुण नायर का IPL 2025 में नहीं कोई खास खेल
इशान किशन के अलावा अगर करुण नायर की बात करें तो उन्होंने पिछले साल घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए। फर्स्ट क्लास हो या लिस्ट-ए या फिर टी20, सभी में करुण ने आकर्षक खेल दिखाया है। इसी वजह से सभी को उम्मीद थी कि वे आईपीएल में भी बल्ले से कुछ अच्छा करेंगे और उन्होंने पहले मैच में ऐसा ही किया। उन्होंने इस सीजन का पहला मैच मुंबई के खिलाफ खेला था। उन्होंने 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है।
ऐसा रहा दोनों का प्रदर्शन
यही वजह है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद अगर इशान किशन और करुण नायर का नाम भारतीय टीम में नहीं आता है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। दोनों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो अब किशन ने 9 मैचों में 153 की स्ट्राइक रेट से बल्ले से 183 रन बनाए हैं। वहीं, करुण ने 6 मैच खेलते हुए 177 की स्ट्राइक रेट से बल्ले से 154 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्हें सिर्फ एक बार ही अर्धशतक देखने को मिला है।
ये भी पढिए : एक बार फिर बुरे फंसे S Sreesanth, इस मामले में बोर्ड ने लिया सख्त एक्शन, कर दिया बैन
Tagged:
ishankishan karunnair teamindia ipl2025