IPL 2024 से पहले हार्दिक के साथ यारी-दोस्ती बढ़ाने में पूरा जोर लगा रहे हैं ईशान किशन, अब एक साथ किया ये काम, VIDEO वायरल

Published - 23 Feb 2024, 09:45 AM

ishan-kishan-and-hardik-pandya-seen-together-in-gym-video-viral

Ishan Kishan: टीम इंडिया के बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. दो महीने पहले उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था और वापस भारत लौट आए थे. लेकिन, इसके बाद से ना वो भारत के लिए खेलते दिखे और ना ही रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए. लेकिन इस बीच ईशान किशन मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ दिखे. दोनों की नजदीकियों को देखने के बाद फैंस ईशान पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Ishan Kishan अब हार्दिक से बढ़ा रहे हैं दोस्ती

https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/750b4c300406d83fad437e9eb3dc41a53e18f7360b33f1e512302f98e80e92c1.jpg

दरअसल ईशान किशन (Ishan Kishan) कुछ दिनों से बड़ौदा में पूर्व भारतीय खिलाड़ी किरण मोरे एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने भी इसी अकादमी में ट्रेनिंग की थी. तीन हफ्ते से किरण मोरे एकेडमी में रह रहे ईशान ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया. इसमें वो मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ जिम में वर्कआउट कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद तो फैंस का कहना है कि वो लगातार आईपीएल में खेलने के लिए रोहित शर्मा के पीठ पीछे हार्दिक से यारी-दोस्ती गहरी करने में जुटे हैं.

हार्दिक ने ईशान को दिया चैलेंज

https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/750b4c300406d83fad437e9eb3dc41a53e18f7360b33f1e512302f98e80e92c1.jpg

ईशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पंड्या जिम में एक साथ इन दिनों जमकर पसीना बहा रहे हैं. जहां हार्दिक ने ईशान को और अधिक वजन उठाने की चुनौती दी. इसी बात को लेकर दोनों मजाक कर रहे हैं और फिर ईशान 130-140 किलो के वजन उठाते दिख रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मालूम हो कि ईशान किशन लगातार रणजी ट्रॉफी खेलने से बच रहे हैं, जबकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि हर खिलाड़ी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

आईपीएल को प्राथमिकता दे रहे हैं ईशान किशन

वीडियो को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि ईशान किशन (Ishan Kishan) आईपीएल को रणजी से ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं. बता दें कि उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस लिया था, क्योंकि उनका कहना था वो मानसिक तौर से थके हुए हैं. यही कारण बताकर उन्होंने बीसीसीआई से ब्रेक की मांग की थी. लेकिन इसके बाद वह किसी भी मैच में भारत के लिए खेलते हुए नहीं दिखाई दिये. अगर उनके पिछले साल प्रदर्शन कि बात करें तो उन्होंने दो टेस्ट के साथ 17 वनडे और 11 टी20 मैच खेले. उन्होंने 29 पारियों में 29.64 की औसत से 741 रन बनाए. इसमें 7 अर्धशतक भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: बुमराह कप्तान, अश्विन उपकप्तान, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Tagged:

ISHAN KISHAN team india hardik pandya IPL 2024 Mumbai Indians
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर