Ishan Kishan: टीम इंडिया के बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. दो महीने पहले उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था और वापस भारत लौट आए थे. लेकिन, इसके बाद से ना वो भारत के लिए खेलते दिखे और ना ही रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए. लेकिन इस बीच ईशान किशन मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ दिखे. दोनों की नजदीकियों को देखने के बाद फैंस ईशान पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Ishan Kishan अब हार्दिक से बढ़ा रहे हैं दोस्ती
दरअसल ईशान किशन (Ishan Kishan) कुछ दिनों से बड़ौदा में पूर्व भारतीय खिलाड़ी किरण मोरे एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने भी इसी अकादमी में ट्रेनिंग की थी. तीन हफ्ते से किरण मोरे एकेडमी में रह रहे ईशान ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया. इसमें वो मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ जिम में वर्कआउट कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद तो फैंस का कहना है कि वो लगातार आईपीएल में खेलने के लिए रोहित शर्मा के पीठ पीछे हार्दिक से यारी-दोस्ती गहरी करने में जुटे हैं.
हार्दिक ने ईशान को दिया चैलेंज
ईशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पंड्या जिम में एक साथ इन दिनों जमकर पसीना बहा रहे हैं. जहां हार्दिक ने ईशान को और अधिक वजन उठाने की चुनौती दी. इसी बात को लेकर दोनों मजाक कर रहे हैं और फिर ईशान 130-140 किलो के वजन उठाते दिख रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मालूम हो कि ईशान किशन लगातार रणजी ट्रॉफी खेलने से बच रहे हैं, जबकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि हर खिलाड़ी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
Ishan Kishan in the gym session with Hardik Pandya. 🔥pic.twitter.com/TN3HgEGJrN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 22, 2024
आईपीएल को प्राथमिकता दे रहे हैं ईशान किशन
वीडियो को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि ईशान किशन (Ishan Kishan) आईपीएल को रणजी से ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं. बता दें कि उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस लिया था, क्योंकि उनका कहना था वो मानसिक तौर से थके हुए हैं. यही कारण बताकर उन्होंने बीसीसीआई से ब्रेक की मांग की थी. लेकिन इसके बाद वह किसी भी मैच में भारत के लिए खेलते हुए नहीं दिखाई दिये. अगर उनके पिछले साल प्रदर्शन कि बात करें तो उन्होंने दो टेस्ट के साथ 17 वनडे और 11 टी20 मैच खेले. उन्होंने 29 पारियों में 29.64 की औसत से 741 रन बनाए. इसमें 7 अर्धशतक भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: बुमराह कप्तान, अश्विन उपकप्तान, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान