New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/ik.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Ishan Kishan: आईपीएल का 15वां सीजन मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। ये सीजन न तो फैंस भूल पाएंगे और न ही खुद टीम। इस सीजन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद ही खरब रहा है। टीम ने 11 में से 2 ही मैच जीते हैं। इसके साथ ही वह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। इसी बीच अब टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन ने वादा किया है कि अगर आईपीएल 2022 योजना के अनुसार नहीं हुआ तो मुंबई इंडियंस अगले सीजन में "सब कुछ ठीक कर देगी"।
दरअसल, आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को जीतना उनकी टीम के लिए बहुत ही महंगे साबित हुए। उन्होंने अब तक के खेले गए 11 मुकाबलों में 117.15 के स्ट्राइक रेट से 321 रन बनाए हैं। वह शुरुआती मुकाबलों में तो लय में दिखे लेकिन बाद में ऐसा लगा कि वह लय ही हतक गए। ऐसे में उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा कि वह अपने खेल में और सुधार करेंगे और ये ध्यान रखेंगे की वह आसानी से आउट न हो। ईशान ने कहा,
''अभी मेरा ध्यान सिर्फ अच्छी शुरुआत देने और यह सुनिश्चित करने पर है कि मैं आसानी से आउट न हो जाऊं। और अगर मैं विकेट पर जमा हुआ बल्लेबाज हूं, तो मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि मुझे मैच खत्म करने के के बारे में सोचना है। उतार-चढ़ाव इस खेल का एक हिस्सा हैं। हां, हम मैच हारेंगे, ऐसे भी मैच होंगे-जहां हम अच्छा नहीं खेल पाएंगे। लेकिन हमारे लिए जो सबसे अधिक मायने रखता है हम पूरे सीजन के दौरान अपने लिए सभी चीजों को कैसे सही करते हैं। "
ईशान किशन ने अपने फैंस से ये भि वादा किया है कि वह अगले सीजन सब कुछ सही कर देंगे। साथ ही उन्होंने अपनी खोई हुई लय को लेकर भी बात की। ईशान किशन ने आगे कहा
"हम मैच जीतना चाहते हैं, हम अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से इस सीजन में हमने कई करीबी मैच गंवाए। ऐसा होता है, और मुझे लगता है कि हम इसे अगले सीजन में ठीक कर देंगे। अब अपनी बैटिंग को लेकर अधिक नहीं सोचता। रोहित और महेला के साथ अच्छी बातचीत हुई। टूर्नामेंट की शुरुआत में मैं मैदान में जाता था और अपने स्वभाव के अनुरूप खेलता था। मैं अपनी बैटिंग को लेकर अधिक सोचता नहीं था। मेरा ध्यान टीम को अच्छी शुरुआत देने पर था।''
गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के अगले मैच से पहले किशन ने कहा,
"लेकिन मुझे लगता है कि बाद में, कहीं न कहीं मैं खेल खत्म करने की कोशिश कर रहा था। शायद पहले छह ओवरों में मैंने अपना फोकस खो दिया। इसके बाद मैंने कोच और कप्तान के साथ बातचीत की और उन्होंने सिर्फ इतना कहा, ''अगर आप हमें अच्छी शुरुआत दे सकते हैं, तो यह टीम के लिए मददगार होगा, इसलिए आपको खेल खत्म करने के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। अगर विकेट पर टिके हैं तो वैसे भी आप यह काम करेंगे ही।''