इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आतिशी शतक लगाकर भारत को यादगार जीत दिलाई. इस मैच में उन्होंने 113 गेंदों का सामना करते हुए 125 रन की नाबाद पारी खेली. इस इनिंग में उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के भी जड़े. वनडे फॉर्मेट में पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से निकला ये पहला शतक था. जिसे पर रिएक्ट करने से उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) भी खुद को रोक नहीं पाईं और अब इसी वजह से वो लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं.
ईशा ने Rishabh Pant की खास इनिंग को लेकर अपलोड की स्टोरी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/lipok.jpg)
दरअसल टीम इंडिया की जीत के बाद ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी अपने फैंस के बीच साझा की. इस स्टोरी में उन्होंने पंत को टैग पर चैंपियन लिखा और दिल वाली इमोजी भी लगाई. बस देखते ही देखते उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. ईशा नेगी की ये स्टोरी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है.
इसका अंदाजा आप कमेंट और लाइक से अंदाजा लगा सकते हैं. इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट में भी पंत (Rishabh Pant) की शतकीय पारी के बाद पंत की गर्लफ्रेंड ने इंस्टा स्टोरी पर उनकी पारी को सेलिब्रेट किया था.
एक-दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं पंत और ईशा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/rtkim.jpg)
आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ईशा नेगी एक-दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं. आईपीएल के 15वें सीजन के दौरान ईशा को कई बार स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी का समर्थन करते हुए देखा गया था. स्टेडियम से उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई थीं.
दिलचस्प बात तो यह है कि ईशा फैंस के बीच भी अपनी लाइमलाइट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. अपनी खूबसूरती में वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.
2019 में क्रिकेटर ने पूरी दुनिया के सामने किया था अपने प्यार का इजहार
अक्सर मैदान पर शर्मिले से दिखने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साल 2019 में ईशा के साथ अपने प्यार का इजहार फैंस के बीच सोशल मीडिया पर किया था. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोटो शेयर कर अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी थी. पंत ने पोस्ट करते हुए फोटो के कैप्शन में लिखा था कि, ''मैं बस आपको खुश रखना चाहता हूं, क्योंकि आप ही के कारण मैं बहुत खुश हूं.''