ईशा नेगी एक बार फिर अपने BF ऋषभ पंत को चीयर करती आईं नज़र, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

Published - 01 May 2022, 04:37 PM

Isha Negi in DC vs LSG- IPL 2022

Isha Negi: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 में 1 मई रविवार को एक रोचक मुकाबला खेला गया. जिसमें आखिरी ओवर में लखनऊ ने 6 रन से बाज़ी मार ली. लखनऊ ने डीसी के सामने 196 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. जिसको चेज़ करने में दिल्ली 6 रन से चूक गई. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को मैच के दौरान स्टैंड्स से खास सपोर्ट मिला क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) स्टैंड्स में मौजूद थी.

Isha Negi स्टैंड्स में हुई स्पॉट

https://twitter.com/IndiaObservers/status/1520775465405157378

आपको बता दें कि 28 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले में भी ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi), ऋषभ की बहन साक्षी पंत के साथ दिखाई दी थी. जिसके चलते उन्होंने मैच के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आज यानी 1 मई को भी ईशा नेगी वानखेड़े स्टेडियम में एक बार फिर ऋषभ पंत को चीयर करती हुई स्पॉट हुई. पिछली बार की तरह इस बार भी साक्षी पंत उनके साथ नज़र आई.

Isha Negi in Dc vs KKR-IPL 2022
Isha Negi in DC vs KKR -IPL 2022,

मैच के दौरान जैसे ही ईशा नेगी और साक्षी पंत बड़ी स्क्रीन पर नज़र आई, वैसे ही मैदान में शोर दोगुना हो गया. सबकी नज़रें ईशा नेगी पर ही टिकी हुई थी. इसी के साथ स्टैंड्स में बैठी ईशा और साक्षी की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है . दर्शक इनको ऋषभ का लेडी लक बता रहे हैं. साथ ही फैंस इनके एक्सप्रेशंस के भी दीवाने हो गए.

ईशा नेगी हैं सोशल मीडिया सेंसेशन

ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहती हैं, वह एक बिजनेसवुमन हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई जीसस एन्ड मैरी कॉलेज से की है. बता दें कि ईशा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और इनके सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म पर काफी चाहने वाले हैं.

ईशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 90 हज़ार फॉलोवर्स हैं. साथ ही उन्होंने ऋषभ के साथ भी रोमेंटिक पोस्ट शेयर की है. इन दोनों का प्यार किसी से नहीं छुपा. ऋषभ पंत ने भी हाल ही में ईशा के जन्मदिन पर एक खास पोस्ट शेयर किया था.

Tagged:

IPL 2022 DC vs LSG 2022 rishabh pant DC vs KKR 2022 Isha Negi
Rahil Sayed

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।