New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/ish-sodhi-decided-to-play-for-new-zealand-instead-of-playing-for-team-india-1.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Team India: आज के समय में टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाना आसान काम नहीं है. कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम से मौका नहीं मिलता है, ऐसे में ये खिलाड़ी दूसरे देश से खेलने का निर्णय करते हैं. वहीं भारतीय मूल के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपना देश छोड़कर किसी और देश से क्रिकेट खेलते हैं. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में, जिसे हाल ही में न्यूज़ीलैंड की टीम में वापसी हुई है.
हम बात कर रहे हैं ईश सोढ़ी की, जो भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, लेकिन वह न्यूज़ीलैंड के से खेलते हैं. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) से ना खेलकर न्यूज़ीलैंड से खेलने का फैसला किया था. बता दें कि न्यूज़ीलैंड अगस्त में इंग्लैंड का दौरा करने जा रही है. जहां पर इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच 4 वनडे और 4 टी-20 मुकाबले की घरेलू सीरीज खेली जाएगी. टी-20 सीरीज़ के लिए ईश सोढ़ी को भी मौका मिला है. बता दें कि न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज़ का पहला मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 5 सितंबर को होगा.
भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने न्यूज़ीलैंड के लिए अहम भूमिका निभाई है. दाएं हाथ के इस फिरकी गेंदबाज़ ने 19 टेस्ट मैच में 3.65 की इकॉनमी रेट के साथ 54 विकेट हासिल किया है. वहीं 46 वनडे खेलते हुए इस गेंदबाज़ ने 5.49 की इकॉनमी रेट के साथ 55 विकेट अपने नाम कर चुका हैं. इसके अलावा टी-20 के 98 मैच खेलते हुए ईश सोढ़ी ने 118 विकेट हासिल किया है.
टिम साउथी (कप्तान), फिन एलन, आदि अशोक, चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, काइल जैमीसन, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और विल यंग
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा