"ये हार पचाना मुश्किल है", श्रेयस अय्यर ने राजस्थान से जीता हुआ मैच हारकर दी सफाई, बताया कहां हुई KKR से गलती

Published - 16 Apr 2024, 06:54 PM

"ये हार पचाना मुश्किल है", Shreyas Iyer ने राजस्थान से जीता हुआ मैच हारकर दी सफाई, बताया कहां हुई KK...

Shreyas Iyer: केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 में 16 अप्रैल को मुकाबला इडेन गार्डेन में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. केकेआर की ओर से सुनील नारायण ने शतकीय पारी खेली, जबकि राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने 60 गेंद में 107 रनों की पारी खेलकर राजस्थान को जीत दिला दी. हार के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी बटलर का लोहा माना और उन्होंने बड़ा बयान दे दिया.

Shreyas Iyer ने हार के बाद दी सफाई

  • जोस बटलर के तूफानी शतक ने राजस्थान को इस मैच में जीत दिला दी. जिसके बाद अय्यर ने भी उनका लोहा माना. उन्होंने कहा
  • "निश्चित रूप से नहीं सोचा था कि हम इस स्थिति में पहुंचेंगे. दिन के अंत में यह एक अजीब खेल था. बटलर गेंद को सफाई से मार रहा था और उन्हें इतनी अच्छी तरह से टाइम कर रहा था
  • मेरा मतलब है कि इस समय आप देखते हैं कि आप अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद फेंकते हैं, थोड़ा सा हिट या मिस होता है और आपको मैदान से बाहर भेज दिया जाता है, यह एक शानदार खेल था, कुछ ओवर इधर-उधर थे लेकिन मुझे वास्तव में लड़कों पर गर्व है."

ऐसा था मैच का हाल

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए. केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन सुनील नारायण ने बनाए. उन्होंने 56 गेंद में 119 रनों की पारी खेली.
  • उनके अलावा रिंकू सिंह ने नाबाद 9 गेंद में 20 रनों की पारी खेली. वहीं राजस्थान की ओर से रियान पराग ने 14 गेंद में 34 रन बनाए. जबकि रोवमैन पोवेल 13 गेंद में 26 रन बनाकर चलते बने. अंत में बटलर के तूफानी शतक ने राजस्थान को 2 विकेट से जीत दिला दी.

Shreyas Iyer का औसतन प्रदर्शन

  • अब तक खेले गए 6 मैच में श्रेयस अय्यर अपनी बल्लेबाजी के साथ खासा कमाल नहीं कर सके है. उन्होंने इस मैच में 7 गेंद में 11 रन बनाए.
  • पहले मैच में उन्होंने एसआरएच के खिलाफ 0 आरीसीबी के खिलाफ 39* दिल्ली के खिलाफ 18, सीएसके के खिलाफ 34 और एलएसजी के खिलाफ 38* रन बनाए हैं. अब तक उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है.

ये भी पढ़ें: लगातार हार के बाद विराट की टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, IPL 2024 के बीच अचानक ग्लेन मैक्सवेल ने इस वजह से छोड़ा RCB का साथ!

Tagged:

shreyas iyer IPL 2024 jos buttler KKR vs RR RR vs KKR