टीम इंडिया के धाकड़ तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक गेंदबाज़ी करने का मौक़ा नहीं मिला है। भारत के खेले गए चार मुक़ाबलो में वह बेंच गर्म करते नज़र आए। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ हुई भिड़ंत में भी रोहित शर्मा ने मोमहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया। ऐसे में अब क़यास लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ होने वाली भिड़ंत का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनको जाग टीम में 32 वर्षीय तेज गेजंदबाज़ को शामिल किया जाएगा।
Mohammed Shami का कटा पत्ता!
टीम इंडिया के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक सब कुछ अच्छा गुजरा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने बैक टू बैक तीन जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। जहां भारतीय टीम प्रबंधन ने शुभमन गिल, ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दिया, वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बेंच गर्म करते नजर आए।
उन्हें रोहित शर्मा ने भारत के एक भी मैच का हिस्सा नहीं बनाया। 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया गया। इसके बाद से ही अब कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी को 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले मैच में भी ड्रॉप कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ये खिलाड़ी लेगा Mohammed Shami की जगह
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ड्रॉप कर रोहित शर्मा 33 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं। क्योंकि भारत के पिछले तीन मुकाबलों में उन्हें ही रोहित शर्मा ने मौका दिया है। हालांकि, इस दौरान वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। लेकिन टीम प्रबंधन शार्दुल ठाकुर को खुद को साबित करने का एक और मौका दे सकती है। भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा