क्या रोहित शर्मा क्रिकेट से ले रहे हैं संन्यास? अचानक आई इस खबर से दहला क्रिकेट जगत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Is Rohit Sharma retiring from cricket, know the whole truth

नियामित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma )की अगुवाई में भारतीय टीम कुछ खास प्रदर्शन नही कर सकी है. टीम इंडिया उनकी कप्तानी में द्वीपक्षीय सीरीज़ में तो शानदार प्रदर्शन करते आई हैं. लेकिन बड़े इवेंट में भारतीय टीम ने निराशजनक प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया अभी हाल ही में रोहित शर्मा की अगुवाई में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को बुरी तरीके से गवांया है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के संन्यास की खबरे खूब चर्चा में हैं. हालांकि आने वाला विश्व कप 2023 काफी नज़दीक है ऐसे में क्या भारतीय कप्तान इस बड़े इवेंट से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

कैसी रही है Rohit Sharma की कप्तानी

Rohit sharma रोहित शर्मा (Rohit Sharma )की कप्तानी में टीम इंडिया घरेलू सीरीज़ में धमाल का प्रदर्शन करते आई है. लेकिन टीम बड़े इवेंट में नाकाम साबित हुई है. टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में वनडे में कुल 24 मुकाबले को खेला है जिसमें टीम को कुल 19 मैच में जीत मिली है. वहीं 51 टी-20 में टीम इंडिया ने 39 मुकाबले को अपने नाम किया है और 12 मुकाबले टीम को गवांने पड़े हैं. इसके अलावा टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में 7 टेस्ट में 4 ही जीत पाई है जबकि टीम को 2 मैच में हार और 1 मैच ड्रा रहा है. वहीं रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी मे 24 सीरीज़ खेली है और केवल 3 सीरीज़ मे ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.

बतौर कप्तान कैसा रहा है प्रदर्शन

Rohit sharma रोहित शर्मा (Rohit Sharma )बतौर कप्तान 24 वनडे मैच में 59 की औसत के साथ 1120 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने बतौर कप्तान एक दोहरा शतक और तीन शतक जबकि चार अर्धशतक को अपने नाम कर चुके हैं. वनडे में रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ 209 रन जड़ चुके हैं जो उनका बतौर कप्ताना बेस्ट स्कोर है. वहीं टी-20 में रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने बतौर कप्तान 40 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35 की औसत के साथ 1305 रन बनाए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से रोहित शर्मा अपनी शानदार लय में नहीं है वह लगातार अपने बल्ले से फ्लॉप साबित हो रहे हैं.

आखिरी बार कीवी टीम के खिलाफ चला था बल्ला

Rohit sharma गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma )की पिछले 10 वनडे पारी का बात करें तो उन्होंने अपने बल्ले से शतक तो दूर एक अर्धशतक भी नहीं जड़े पाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी शतक जनवरी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बनाया था. इसके बाद उनका फॉर्म गायब ही हो गया. रोहित शर्मा आईपीएल 2023 में भी खराब प्रदर्शन करते हुए नज़र आए थे. उनकी फॉर्म ने उनका साथ आईपीएल में भी नहीं दिया.

टीम इंडिया का मौजूदा हाल

Rohit sharmaरोहित शर्मा ने साल 2021 में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. इसके बाद टीम इंडिया ने साल 2022 में एशिया कप टी-20 में भाग लिया जिसमें टीम का बुरा हाल हुआ. हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने साल 2022 में टी-20 विश्व कप मे निराशजनक प्रदर्शन किया. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथो करारी हार का सामना करना पड़ा था. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को बड़ें टूर्नामेंट में निराशा ही हाथ लगी है. इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 209 से गवांया. वहीं विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा से काफी ज्यादा उम्मीदें रहेंगी.

तीन महीने का ले सकते हैं लंबा अंतराल

Rohit sharma मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma )वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 सीरीज़ के लिए आराम ले सकते हैं. इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड के साथ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी ऐसे मे रोहित शर्मा इस सीरीज़ से भी आराम कर सकते हैं. क्रिकेट के गलियारों मे ऐसी खबरे चल रही है कि रोहित शर्मा तीन महीने तक भारतीय टीम से दूर रहेंगे और सितंबर मे होने वाली एशिया कप 2023 में वापसी करेंगे. हालांकि यह साल उनकी कप्तानी के लिए काफी अहम होने वाला है. क्योंकि इस साल एशिया कप के साथ-साथ वनडे विश्व कप भी खेला जाना है.

वहीं विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में ही हो रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma )अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चौंपियनशिप का ताज पहनाकर अपनी सफल कप्तानी का सबूत दे सकते हैं. अगर वे अपनी कप्तानी में विश्व कप जीता देते हैं तो उनका शुमार कपिल देव, एमएस धोनी की फेहरिस्त में शामिल हो जाएगा. बता दें कि कपिल देव ने साल 1983 में भारत को विश्व विजेता बनाया था जबकि एमएस धोनी ने साल 2011 में भारत को विश्व कप पर कब्ज़ा जमाया था

रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्यास

Rohit sharma टीम इंडिया साल 2013 के बाद से आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी है. टीम ने आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था. हालांकि एमएस धोनी के बाद विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम करने में नाकाम साबित हुई.

इसके बाद 140 करोड़ भारतीय को रोहित शर्मा से उम्मीद थी कि वह टीम इंडिया की कमान संभालने के बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाएंगे लेकिन उन्होंने उम्मीद पर पानी फेर दिया. साल 2022 में हुए टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा के निराशजनक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर ऐसी उम्मीद है कि वह साल 2023 में होने वाला विश्व कप में भारत को विश्व विजेता बना सकते हैं. अगर रोहित शर्मा विश्व कप 2023 को जीताने में नाकाम साबित होते हैं तो वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

team india Rohit Sharma indian cricket team World Cup 2023