Ravindra Jadeja: श्रीलंका दौरे के लिए घोषित हुई वनडे और टी20 स्क्वॉड के बाद जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है वो रवींद्र जडेजा हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद उनके रेस्ट लेने से जुड़ी कोई ऐसी रिपोर्ट्स सामने नहीं आई थी जैसा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को लेकर आई थी.
लेकिन अब अचानक से श्रीलंका के खिलाफ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को वनडे फॉर्मेट से ड्रॉप कर सेलेक्टर्स ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. इसी बीच उनके करियर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने हलचल मचा दी है.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जडेजा को लेकर आई बुरी खबर
- दरअसल रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में 19 नवंबर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भारत की ये पहली एकदिवसीय सीरीज है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली जैसे दिग्गजों की वापसी हुई है.
- लेकिन रवींद्र जडेजा टीम से गायब हैं ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर सेलेक्टर्स के बीच क्या खिचड़ी पक रही है और उन्हें क्यों इस 15 सदस्यीय दल का हिस्सा नहीं बनाया गया है, जिसमें अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मौका मिला है.
- क्योंकि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है और उसके लिहाज से ये सीरीज बेहद मायने रखती है इसके बावजूद जड्डू का इस तरह से गायब होना किस तरफ इशारा करता है ये बड़ा सवाल है.
- गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद अचानक से चयनकर्ताओं का उन्हें नजरअंदाज करना भी लोगों को खल रहा है, लेकिन इस पर बीसीसीआई ऑफिशियल तौर पर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है।
अब वनडे फॉर्मेट में कभी नहीं खेलेंगे जड्डू
- हाल ही में न्यूज 18 के हवाले से आ रही एक रिपोर्ट की माने तो रवींद्र जडेजा का वनडे विश्व कप फाइनल भारत के लिए उनका आखिरी वनडे मुकाबला था. अब शायद उन्हें फिर से कभी भारत के लिए इस प्रारूप में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये कह पाना बेहद मुश्किल है. क्योंकि जडेजा उन दिग्गजों में शामिल हैं जो गेम के रूख को किसी भी परिस्थिति में पलटने का दमखम रखते हैं.
- ऐसे में अचानक से उनके करियर खत्म होने की आ रही खबर ने चौंका दिया है. दरअसल 35 साल के हो चुके रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जो हर एक खिलाड़ी के करियर में देखने को मिलता है. इस तरह के उतार चढ़ाव से सिर्फ वही नहीं बल्कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव जैसे तमाम दिग्गज जूझ चुके हैं.
- ऐसे में चंद मैचों में उनके खराब प्रदर्शन के आधार पर उनके करियर को खत्म तो नहीं कहा जा सकता है. लेकिन जो लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं वो चौंका देने वाली हैं. अगर वाकई रवींद्र जडेजा दोबारा वनडे फॉर्मेट में नहीं दिखेंगे तो ये फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
14 साल से जडेजा ने वनडे फॉर्मेट में दिया है खास योगदान
- 14 साल से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए इस प्रारूप में अब तक 197 मैच खेलते हुए 220 विकेट लिए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 36.07 जबकि इकोनॉमी रेट 4.88 का रहा है. इतना ही नहीं 32.42 की औसत से उन्होंने 2756 रन भी बनाए हैं. फिलहाल पिछले कुछ महीने से वो गेंद और बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं.
- लेकिन, फॉर्म में होने पर वो किस तरह से प्रदर्शन करते हैं ये किसी से छिपा नहीं है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जड्डू को लेकर आ रही तमाम संभावनाएं और रिपोर्ट्स फैंस को चौंका देने वाली हैं. लेकिन अभी जब तक कोई ऑफिशियल ऐलान जडेजा की ओर से नहीं किया जाता तब तक ये कह पाना मुश्किल होगा कि वाकई उन्होंने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.
Ravindra Jadeja’s ODI World Cup final was his last ODI game for India. We might never see him playing for India again. (news18) pic.twitter.com/y7Ved6WLZo
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) July 19, 2024
यह भी पढ़ें: “मैं खुश हूं क्योंकि…” हार्दिक को कप्तानी से हटाए जाने पर सूर्यकुमार यादव ने जताई खुशी, दिया चौंकाने वाला बयान