मोहम्मद शमी का करियर बर्बाद करने पर तुली BCCI! इस वजह से नहीं मिल रहा है मौका, पारस महाम्ब्रे ने खुलासा कर चौंकाया

Published - 12 Jul 2024, 09:46 AM

Mohammed Shami

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं। इंजरी के चलते वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा नहीं बन पाए। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर बड़ा दावा किया है।

Mohammed Shami को लेकर पारस महाम्ब्रे

  • दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने हाल ही में द टेलीग्राफ नाम की न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की अहमियत को लेकर बात की। उन्होंने कहा,
  • "स्टाफ को शमी से बात करनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि वह क्या करना चाहते हैं। वह अब युवा नहीं है, ऐसे में वह कहां फिट बैठते हैं और कितने वर्षों तक खेलना चाहते हैं? इन सब मामलों पर उन्हें बात करनी चाहिए।
  • टीम को समझना होगा कि वो मोहम्मद शमी का चतुराई पूर्वक उपयोग कैसे करें? मुझे यकीन है कि जो कोई भी बॉलिंग कोच गौतम गंभीर के साथ आएगा वह इसका पता लगाना चाहेगा कि शमी से सर्वश्रेष्ठ कैसे प्राप्त किया जाए।"
  • पारस महाम्ब्रे के इस बयान से ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि जैसे बीसीसीआई शमी के करियर में अड़चन बन रही है। हालांकि सच ये है कि चोट की वजह से वो टीम इंडिया से बाहर चल हैं। उम्मीद है कि वो जल्द ही वो मैदान पर फिर से भारत के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।

Mohammed Shami को टेस्ट में देना चाहती है BCCI मौका?

  • पारस महाम्ब्रे ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यदि स्टाफ और बीसीसीआई मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टेस्ट में मौका देना चाहती है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनना होगा।
  • "यदि स्टाफ का फोकस मोहम्मद शमी को टेस्ट में मौका देने पर है, तो वह सुनिश्चित करें कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए फिट रहे।
  • हालांकि, शमी क्या चाहते हैं और उनका शरीर क्या कहता है, यह ज्यादा जरुरी है। लेकिन हां, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उन्हें कुछ मुकाबले खेलने की आवश्यकता है क्योंकि उन्हें लंबा ब्रेक मिला है।"

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी भारतीय टीम

  • गौरतलब है कि भारतीय टीम को साल 2024 के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, अभी तक इसके शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है।
  • लेकिन कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी इस सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही उन्हें क्रिकेट मैदान पर नहीं देखा गया है।
  • लेकिन खबर है कि बांग्लादेश के साथ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज के जरिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम में वापसी कर सकते हैं। कुछ दिन पहले एनएसी में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं इस भारतीय बल्लेबाज को मैदान में देखते ही फूल जाते थे जेम्स एंडरसन के हाथ पांव, खुद किया खुलासा

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

Tagged:

indian cricket team bcci Mohammed Shami Paras mhambrey
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर