Virat Kohli: एक क्रिकेटर की जिंदगी में कुछ भी निश्चित नहीं होता है. एक रात में वो दौलत और शोहरत की बुलंदियों पर होता है दूसरी रात वे उस अंधेरे में होता है जहां उसकी खबर लेने वाला कोई नहीं होता. ऐसी ही कहानी एक ऐसे क्रिकेटर की है जो कुछ साल पहले तक भारतीय क्रिकेट टीम का नियमित सदस्य हुआ करता था लेकिन आज टीम इंडिया तो छोड़िए IPL में भी उसे खेलते हुए नहीं देख पाते. हम बात कर रहे हैं विराट कोहली (Virat Kohli) के पसंदीदा खिलाड़ी और उनके जिगरी यार की.
टीम इंडिया से हुआ विराट का जिगरी यार
केदार जाधव (Kedar Jadhav) एक समय वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के नियमित सदस्य हुआ करते थे. मध्यक्रम में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और उपयोगी स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को कई मैच जीताने वाले केदार जाधव ने अपना आखिरी टी 20 2017 में तो आखिरी वनडे 2020 में खेला था. इसके बाद से इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली.
IPL में भी मौका नहींं
जिन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नहीं मिलता उनके लिए IPL एक बहुत बड़ा मंच है अपनी प्रतिभा को दिखाकर दौलत, शोहरत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया में वापकी का लेकिन RCB और CSK जैसी बड़ी फ्रेंचाइजियों के साख खेल चुके केदार जाधव (Kedar Jadhav) में हाल के वर्षों में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. IPL 2023 में RCB ने उन्हें तब खरीदा जब उसके कई खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए. IPL 2023 में RCB में चयन के समय ये खिलाड़ी मराठी में इस लीग कमेंट्री कर रहा था.
केदार जाधव का करियर
2014 से 2020 तक टीम इंडिया के लिए खेलने वाले 38 वर्षीय केदार जाधव (Kedar Jadhav) एक संपूर्ण क्रिकेटर हैं. वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ विकेटकीपिंग भी करते हैं. 73 वनडे मैचों में 2 शतक और 6 अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 1389 रन बनाने के साथ ही साथ 27 विकेट लिए हैं. वहीं 9 टी 20 मैचों में उन्होंने 1 फिफ्टी लगाते हुए 122 रन बनाए हैं. 95 IPL मैचों में वे 1208 रन बना चुके हैं. इस खिलाड़ी को अभी भी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद है यही वजह है कि उन्होंने अभीतक संन्यास नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें- भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऋषभ पंत की होगी टीम इंडिया में एंट्री! फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट