Irfan Pathan: क्रिकेट टीम में एक कोच की भूमिका काफी बड़ी मानी जाती है. टीम का प्रदर्शन का ज़िम्मेदार कहीं न कहीं कोच को भी मांना जाता है. वहीं एशिया कप 2023 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने नए बल्लेबाज़ी कोच का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि अफगानिस्ता क्रिकेट बोर्ड ने किसी विदेशी कोच को नहीं बल्कि इंडियन कोच को टीम का ज़िम्मा संभालने की ज़िम्मेदारी सौंपी है. ये कोच और कोई नहीं बल्कि इरफान पठान (Irfan Pathan) का करीबी दोस्त है.
Irfan Pathan का दोस्त बना कोच
दरअसल एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 को देखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इरफान पठान के दोस्त मिलाप मेवाड़ा को अपना नया बल्लेबाज़ी कोच नियुक्त किया है. बता दें कि मिलाप को टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने बड़ौदा की ओर से अपना घरेलू क्रिकेट खेला है.
ऐसे में वह इरफान पठान (Irfan Pathan)के करीबी दोस्त भी माने जाते है. इस बात की जानकारी खुद भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने ही अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा की है. इसके अलावा उन्होंने मिलाप मेवाड़ा को बधाई भी दी है.
🎉 Proud moment for Baroda and me as our very own @MilapMewada is now the batting coach of @ACBofficials ! Congrats, Milap bhai! Your expertise will surely make a big impact on their team. 🏏👏 pic.twitter.com/4P7HyenXK7
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 12, 2023
साल के अंत तक जुड़ेंगे मिलाप मेवाड़ा
मिलाप मेवाड़ा इस साल के अंत तक अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ रहेंगे. अगर वह अपनी कोचिंग से प्रभावित करने में कामयाब होते हैं तो मैनेजमेंट उनके कार्याकाल को बढ़ा सकता है. लेकिन वह एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 जैसे बड़े टूर्नमेंट में मेवात भारत के खिलाफ रणनीति तैयार करेंगे. अफगानिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ एशिया कप 2023 के लीग स्टेज और विश्व कप 2023 में मैच खेलना है.
ऐसा रहा है मिलाप मेवाड़ा का करियर
मिलाप मेवाड़ा का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने बड़ौदा के लिए अपना घरेलू डेब्यू साल 1998 में किया था. उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 17.28 के औसत के साथ 242 रन बनाए हैं. इसके अलावा 26 वनडे मैच में इस बल्लेबाज़ ने 17.81 की औसत के साथ 196 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी घरेलू मैच साल 2005 में खेला था. इसके अलावा वह जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के कोचिंग युनिट का हिस्सा रह चुके हैं
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा