वर्ल्ड कप में अपने मुल्क से गद्दारी करने पर उतारु हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, भारत नहीं इस विदेशी टीम को कर रहा है खुलकर सपोर्ट

Published - 08 Nov 2023, 07:58 AM

irfan pathan trolled for support afghanistan team victory in world cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) इस समय बेहत रोमांचक मोड़ पर आ चुका है. टॉप-4 के लिए भारत समेत दक्षिण अफ्राका और ऑस्ट्रेलिया को एंट्री मिल चुकी है. जबकि अफागानिस्तान, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में से कोई एक टीम टॉप-4 के लिए क्वालीफाई करेगी. जिसका फैसला जल्द ही सबसे कामने आ जाएगा. टीम इंडिया ने अपने घर में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने वर्ल्ड कप में इस बात को सच साबित करके दिखा दिया कि भारत को भारत मे हारना किसी के बसकी बात नहीं है.

टीम इंडिया मात्र एक इकलौती टीम है. जिसने अभी तक अपना कोई मैच नहीं हारा है. यही वजह है कि उन्हें इंडिया में ही नहीं बल्कि विश्व में फेवरेट माना रहा है. लेकिन एक भारतीय दिग्गज अपनी टीम को छोड़ इस विदेश टीम खुलकर सपोर्ट कर रहा है. जिसके बाद फैंस इस खिलाड़ी भारत से बाहर निकाले की मांग कर डाली.

World Cup 2023 में इस टीम को कर रहे हैं खुलकर सपोर्ट

Irfan Pathan

भारत में 9 विदेशी टीमें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में हिस्सा लेने आईं है. ये टीमें भी चैंपियन बनने के लिए पूरा जोर लगा रही है. मगर भारतीय आवाम अपने देश की टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. हर भारतवासी टीम इंडिया को दूसरी बार वनडे में विश्व विजेता बनते हुए देखना चाहता है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) के दिल में यही जज्बा होगा.

हर हिंदुस्तानी टीम इंडिया को ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहता है. मगर इरफान पठान भारत के साथ साथ अफगानिस्तान की जीत पर जमकर खुशियां मना रहे हैं. इस अदनी टीम ने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को पानी पिला दिला. जिसके बाद भारत में उनकी इरफान ही नहीं बल्कि कई खिलाड़ी अफगान टीम की सरहाना कर रहे हैं.

कुछ लोगों को चुभ रहा है इरफान पठान का डांस

Irfan Pathan dance with Rashid Khan during World Cup 2023

कुछ लोगों को पठान का डांस काफी चुप रहा है. दरअसल माजरा यह हैं कि जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया तो उन्होंने कमेंट्री करते हुए राशिद खान के साथ खुलकर डांस कर किया. उसके बाद अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को शिकस्त दी तो उन्होंने घर में डांस करते हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया.

जिसके बाद कुछ लोगों को मिर्ची लग गई और सोशल मीडिया पर उन्हें देश भक्ति का पाठ पढ़ाने लगे. उन्हें अफगानिस्तान की जीत में शामिल होने पर 'गद्दारी टैग' दिया जा रहा है. मगर कुछ भारतीय पठान के सपोर्ट में भी खड़े हैं. बता दें की हाल ही में पठान ने अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ियों को अपने घर डिनर के लिए आमंत्रित किया था और उन्होंने भाई चारे की एक मिशाव पेश की.

Tagged:

indian cricket team team india World Cup 2023 afghanistan cricket team Irfan Pathan
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर