Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले 1 महीने के दौरान ईशान किशन से संबंधित अनेक ऐसी खबरें आई हैं जिससे उनके बारे में तरह तरह के कयास लग रहे हैं. ये तमाम खबरें उनके टीम इंडिया से बाहर जाने और फिर केएस भरत के बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज असफल होने के बावजूद टीम में मौका न दिए जाने को लेकर है. आईए जानतें हैं ईशान किशन वे संबंधित पूरा मामला क्या है और फिर उनपर दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने क्या कहा है.
साउथ अफ्रीका दौरा छोड़कर लौटे थे
ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से भारतीय टीम के साथ नियमित रुप से रहे हैं. एशिया कप और विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उनका चयन हुआ था. लेकिन साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के पहले मेंटल फटिग को कारण बताते हुए वे टीम का साथ छोड़ भारत लौट आए थे. बाद में ये खबर आई कि वे टी 20 फॉर्मेट में उनकी जितेश शर्मा को मौका देने की वजह से अपसेट थे और इसी वजह से साउथ अफ्रीका दौरे से लौट आए थे. इससे टीम मैनेजमेंट खफा है और उन्हें टीम इंडिया में वापसी से पहले घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा गया है.
घरेलू क्रिकेट से भी दूर
भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे या टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे तमाम खिलाड़ी रणजी खेल रहे हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) भी झारखंड टीम के सदस्य हैं लेकिन उन्होंने बीसीसीआई द्वारा घरेलू क्रिकेट खेलने के आदेश को नहीं माना और खुद को दूर रणजी ट्रॉफी से दूर रखा. ईशान की इस हरकत से भी बीसीसीआई और टीम इंडिया मैनेंजमेंट खासकर कोच राहुल द्रविड़ नाराज हैं. इस मुद्दे पर पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भी किशन पर निशाना साधा है.
इरफान पठान ने साधा (Ishan Kishan) पर निशाना
हाल ही में ईशान किशन (Ishan Kishan) को हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ बड़ौदा में किरण मोरे एकेडमी में अभ्यास करते देखा गया था. रणजी मैच के समय में अभ्यास करते ईशान पर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक्स पर अपनी राय रखते हुए निशाना साधा है. इरफान ने लिखा है, 'घरेलू क्रिकेट खेलने के समय खुद को अनफिट बताने वाला कोई भी अभ्यास के लिए कैसे फिट हो सकता है. ये काफी उलझन वाली बात है जिसका कोई अर्थ नहीं है.' इरफान ने अपने बयान में ईशान का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनका ये पोस्ट उन्हीं के लिए है.
Finding it perplexing how someone can be fit enough to practice but not play domestic cricket. How does this even make sense?
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 10, 2024
ये भी पढ़ें- अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाने आया मोहम्मद सिराज का भाई! 10 मैचों झटके 40 विकेट, आखिरी 3 टेस्ट में मिली एंट्री
ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने सुनाया तुगलकी फरमान! 30 से 36 की उम्र वाले इन 7 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री