"आसान काम खुद कर लिया...", इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या पर कसा तंज, तिलक वर्मा का अर्धशतक ना होने देने पर जमकर सुनाई खरी-खोटी

Published - 09 Aug 2023, 06:57 AM

इरफान पठान ने Hardik Pandya पर कसा तंज, Tilak Varma का अर्धशतक ना होने देने पर जमकर सुनाई खरी-खोटी

Hardik Pandya: भारत और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की खेली जा रही टी-20 सीरीज़ का तीसरा मुकबाला गुयाना में खेला गया. लगातार दो मैच हार चुकी टीम इंडिया ने इस मैच में शानदार वापसी की और मैच को अपने नाम कर लिया. इस मैच में तिलक वर्मा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 49 रनों की पारी खेली.

तब मैदान पर मौजूद हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़ कर टीम इंडिया को मैच जीता दिया. ऐसे में तिलक वर्मा अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके, जिसको लेकर फैंस के साथ साथ अब इराफान पठान का गुस्सा फूटा है. उन्होंने अब हार्दिक (Hardik Pandya)को लेकर अपनी भड़ास निकाली है.

इरफान पठान ने निकाला गुस्सा

Irfan Pathan

इस मैच में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही था. शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन की राह लौट चुके थे. वहीं तिलक वर्मा ने मुश्किल परिस्थिति में आकर टीम का बल्लेबाज़ी क्रम मज़बूत कर दिया. वह 49 रन पर अपनी बल्लेबाज़ी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर मौजूद हार्दिक पांड्या चाहते तो तिलक वर्मा को स्ट्राइक देकर उनका अर्धशतक पूरा करा देते. लेकिन उन्होंने तिलक का अर्धशतक के बारे में न सोचते हुए छक्का जड़ टीम इंडिया को जीत दिला दी. अब इरफान पठान ने इस मसले पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)पर तंज कसा है.

इरफान पठान ने कसा तंज

Team India

बता दें कि जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)ने छक्का जड़ा उस वख्त 14 गेंद शेष थी. वह चाहते तो तिलक वर्मा आसानी के साथ अपना अर्धशतक जड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा करना उचित नहीं समझा, जिसको लेकर इरफान पठान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लिखा. “मुश्किल काम आप करो, आसान काम मैं कर लेता हूं. सुना सुना सा लगता है” इरफान पठान के बयान से यब साफ हो गया कि उन्होंने तीसरे टी-20 मैच को लेकर हार्दिक (Hardik Pandya)पर तंज कसा है.

मैच का हाल

Team India

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम ने 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए. उन्होंने 83 रनो की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा