अमेरिका में खेली जा रही यूएस टी10 मास्टर्स लीग में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) और उनके भाई यूसुफ पठान एक दूसरे के आमने-सामने हैं। इरफ़ान पठान टूर्नामेंट में कैलिफ़ोर्निया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जबकि यूसुफ़ पठान न्यू जर्सी ट्राइटन्स का हिस्सा हैं। विदेशी जमीन पर दोनों भाई एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। वहीं, 25 अगस्त को दोनों टीम के बीच हुई भिड़ंत में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर अपनी भाई की टीम को कड़ी शिकस्त दी।
Irfan Pathan ने अपने ही भाई के खिलाफ बरपाया कहर
यूएस टी10 मास्टर्स लीग का 19वां मुकाबला कालीफॉर्निया नाइट्स और न्यू जर्सी ट्रीटन्स के बीच खेला गया।। टॉस जीतकर गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम न्यू जर्सी ट्रीटन्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए कालीफॉर्निया को बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एरोन फिंच की टीम की शुरुआत अच्छी रही।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इरफान पठान ने भी अपने धमाकेदार प्रदर्शन से महफिल लूट ली। 238 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर उन्होंने 13 गेंदों पर 31 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले। इस पारी की मदद से कालीफॉर्निया पांच ओवर में 76 रन बनाने में कामयाब हुई।
ℙ𝔸𝕋ℍ𝔸ℕ ℙ𝕆𝕎𝔼ℝ! 🤩💪#USMastersT10 #CricketsFastestFormat #SunshineStarsSixes #T10League pic.twitter.com/uz82gvI4Qz
— US Masters T10 (@USMastersT10) August 25, 2023
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Irfan Pathan की टीम ने दर्ज की जीत
जवाब में दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई न्यू जर्सी ट्रीटन्स की शुरुआत खराब रही। चार रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लगा। पवन सूयल ने यूसुफ पठान को आउट कर कालीफॉर्निया को पहले सफलता दिलाई। हालांकि, क्रिस बार्नवेल ने 15 गेंदों पर 29 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन बेन लाफलिन ने उन्हें आउट कर न्यू जर्सी को मुसीबत में डाल दिया और टीम 5 ओवर खत्म होने तक 52 रन ही बना सकी। इसी के साथ कालीफॉर्निया नाइट्स की 24 रन से जीत हुई। वहीं, इरफान पठान को प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर