वर्ल्ड कप में बुमराह-सिराज नहीं, भारत का ये दुश्मन गेंदबाज बरपाएगा कहर, खुद इरफान पठान ने बयान देकर मचाई सनसनी

Published - 02 Oct 2023, 04:49 AM

irfan pathan said mitchell starc the best bowler in the world cup 2023

Irfan Pathan: विश्व कप 2023 की शुरुआत में अब चंद दिन का वक्त रह गया है. मेगा इवेंट का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए सभी टीमें भारत पहुंच चुकी है. हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों की बयानबाज़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस कड़ी में पूर्व तेज़ गेंदबाज़ इरफान पठान (Irfan Pathan) का नाम भी शामिल हुआ. उन्होंने विश्व कप 2023 में एक तेज़ गेंदबाज़ को घातक बताया है. हालांकि उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में किसी पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ का नाम नहीं बल्कि किसी और देश के खिलाड़ी का नाम बताया है.

इस गेंदबाज़ को इरफान पठान ने बताया घातक

Mitchell Starc (1)

विश्व कप 2023 में इरफान पठान (Irfan Pathan)ने ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को सबसे घातक गेंदबाज़ बताया है. हालांकि स्टार्क शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी अंदर आती गेंद को खेलना बल्लेबाज़ों को लिए मुश्किल टास्क होगा. वहीं विश्व कप 2023 भारत में हो रहा है ऐसे में उनका पलड़ा और भी ज्यादा भारी हो जाता है. मिचेल स्टार्क का भारत की सरज़मी पर शानदार रिकॉर्ड रहा है ये हम नहीं बल्कि आकंड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं. ऐसे में इरफान पठान (Irfan Pathan) की भी भविष्यवाणी सच हो सकती है.

Mitchell Starc का ऐसा रहा है भारत में प्रदर्शन

Mitchell Starc

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भारत की सरज़मी पर शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत में अब तक 8 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है. घातक बल्लेबाज़ का इस दौरान 39.42 का औसत रहा है, वहीं इस दरमियान उनका बेस्ट प्रदर्शन 53 रन खर्च कर 5 विकेट लेना रहा है. उन्होंने साल की शुरुआत में खेली गई वनडे सीरीज़ में भी भारतीय बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया था.

अब तक ऐसा रहा है Mitchell Starc का करियर

Mitchell Starc

वहीं मिचेल स्टार्क की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 82 टेस्ट मैच में 333 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 111 वनडे मुकाबले में घातक गेंदबाज़ ने 220 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं टी-20 के 58 मैच में स्टार्क ने 73 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है. विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का तेज़ गेंदबाज़ी युनिट स्टार्क पर निर्भर है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: भारत की वर्ल्ड कप टीम में हुई गंदी राजनीति, 16 की औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज की अचानक टीम में एंट्री

Tagged:

World Cup 2023 ind vs aus Irfan Pathan mitchell starc