इरफान पठान ने की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेलेगी ये 4 टीम! भारत के सबसे बड़े दुश्मन बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Irfan Pathan ने की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेलेगी ये 4 टीम! भारत के सबसे बड़े दुश्मन बाहर

Irfan Pathan : पूरी दुनिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रही है। भारत इस बार विश्व कप की मेजबानी कर रहा है और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 13वां संस्करण 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। 2011 के बाद यह पहली बार है कि ICC भारत में वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी की है और सेमीफाइनल खेलने की 4 बड़ी दावेदारों का नाम लिया है।

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल को लेकर Irfan Pathan ने की भविष्यवाणी

Irfan Pathan

2007 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा किसी भी खेल में संतुलन, अनुभव और असाधारण प्रतिभा की आवश्यकता पर जोर देते हुए भविष्यवाणी की। पूर्व खिलाड़ी के अनुसार वनडे विश्व कप में भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर मेगा इवेंट के लिए अपनी टॉप 4 टीमों में भारत को पहले नंबर पर रखा है।

इन टीमों को दिया ये स्थान

Irfan Pathan

वही इरफान पठान (Irfan Pathan) ने विश्व कप सेमीफाइनलिस्टों की सूची में दूसरे स्थान के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम को चुना है। प्रोटियाज़ का आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करने का इतिहास रहा है। साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम को पठान ने तीसरा स्थान दिया है।

पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि विस्फोटक बल्लेबाजों और गुणवत्ता वाले गेंदबाजों के एक शक्तिशाली मिश्रण वाली टीम टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाएगी। इसके अलावा चौथे भारतीय दिग्गज ने पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनलिस्टों की सूची में चौथा स्थान दिला है।"

"पाकिस्तान सेमीफाइनल से पहले होगी बाहर" - Irfan Pathan

महान क्रिकेटर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) इस सूचि में पाकिस्तान को नहीं चुना है। ऐसा इसलिए वनडे विश्वकप 2023 में पाकिस्तान के सेमाइफाइनल में पहुचने कि उम्मीद जताई जा रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोगों का मानना है एशिया कन्डिशन में पाकिस्तान बेहद मजबूत है।

इस वजह से ज्यादा तर फैंस पठान की बात से सेहमत नहीं दिखाई दिए। बता दें कि मेगा इवेंट को लेकर सभी टीमों के अपने अपने दावे और पसंद है। लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं कि वनडे विश्व कप की खूबसूरती यह है कि इसमें अप्रत्याशित मोड़ आते हैं। ऐसे में जो टीम अपना दमखम दिखाने में कामयाब होगी वही जीत का परचम लहरायेगी।

ये भी पढ़ें : जिसे ICC ने माना अगला सचिन तेंदुलकर, उसी का करियर बर्बाद करने में BCCI ने नहीं छोड़ी कोई कसर, अकेले जिता सकता है वर्ल्ड कप

ENGLAND TEAM team india Irfan Pathan South Africa team Australia team World Cup 2023