हार्दिक या राहुल नहीं, वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत का परमानेंट कप्तान बनेगा 29 साल का खिलाड़ी, लग चुकी है मुहर!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
हार्दिक या राहुल नहीं, World Cup 2023 के बाद भारत का परमानेंट कप्तान बनेगा 29 साल का खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं। अक्टूबर से लेकर नवंबर तक भारत में मेगा टूर्नामेंट खेला जाएगा। लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने इसके लिए टीम की घोषणा नहीं की है। ऐसे में भारतीय फैंस के दिल में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

इसी कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। वह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एक खिलाड़ी की कप्तानी की तारीफ करते नजर आए। इस बीच दिलचस्प बात ये है कि ये खिलाड़ी न तो केएल राहुल हैं और न ही हार्दिक पंड्या।

World Cup 2023 के बाद ये खिलाड़ी होगा कप्तान!

Jasprit Bumrah

सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी की वाहवाही की। ट्विटर पर ट्वीट पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि जसप्रीत बुमराह ने सबसे अच्छे तरीके से गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया है। ट्विटर पर इरफान पठान ने लिखा, "कप्तान जसप्रीत बुमराह के बारे में पसंद करने वाली बहुत चीज़े हैं। वे गेंदबाज़ों की स्ट्रेंथ का सबसे बेस्ट पॉसिबल तरीके से इस्तेमाल करते हैं।"

इरफान पठान के इस बयान ने संकेत दे दिए हैं कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी के दमदार विकल्प साबित हो सकते हैं। वहीं इस दौड़ में वे हार्दिक पंड्या को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Jasprit Bumrah की धमाकेदार वापसी

Jasprit Bumrah

आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इसमें अब तक अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। एक साल के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहा ये गेंदबाज पहले मुकाबले में ही धमाल मचाता नज़र आया था। तीन मैच की सीरीज़ के दो मैच जसप्रीत बुमराह ने आठ ओवर डाले। इस दौरान उन्होंने 9.75 की औसत से चार विकेट हासिल की। इसके अलावा वह श्रृंखला में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी जस्सी ने अभी तक दो मैच में 4.88 की इकानॉमी से गेंदबाजी की है।

कप्तानी के तौर पर भी चमके Jasprit Bumrah

World Cup 2023: Jasprit Bumrah

गेंदबाजी के अलावा कप्तानी में भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) गजब के नज़र आए। तीन मैचों की सीरीज में बतौर कप्तान मैदान पर उतरे इस खिलाड़ी ने टीम के लिए कई अहम फैसले लिए, जोकि बिल्कुल सही साबित हुए। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने पहली बार कप्तानी की है। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने शुरुआती दो मुकाबले जीत सीरीज़ पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। पहला मैच टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रनों से अपने नाम किया, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया 33 रन से जीत दर्ज़ कर सकी।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team jasprit bumrah Irfan Pathan IND vs IRE 2023