'आराम करके कोई फॉर्म में नहीं आता है' इरफान पठान ने भारतीय टीम के विराट-रोहित पर साधा निशाना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
virat kohli and rohit sharma rested for wi odi series irfan pathan-is-not-happy

Irfan Pathan: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान एकदिवसीय सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई है. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को दी गई है. इसके साथ ही इस श्रृंखला में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसे देख सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि इरफान पठान (Irfan Pathan) जैसे दिग्गजों ने भी हैरानी जताई है और इस पर करारा कटाक्ष भी किया है.

Irfan Pathan ने विराट और कोहली पर कसा तंज

Irfan Pathan on rohit-kohli

दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ अनाउंस की गई टीम को लेकर हर किसी की अपनी-अपनी प्रतिक्रिया है. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को रेस्ट दे दिया गया है. लेकिन, सेलेक्शन कमेटी के इस फैसले से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) खफा नजर आ रहे हैं. उन्होंने इशारों-ही इशारों में विराट और रोहित पर परफॉर्मेंस को लेकर कटाक्ष कर दिया है.

हालांकि बीसीसीआई के टीम अनाउंस के बाद फैंस ने भी सीनियर खिलाड़ियों को दिए गए आराम पर जमकर सवाल खड़े किए हैं. क्योंकि अफ्रीका के खिलाफ भी खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम को रेस्ट दिया गया था. ऐसे में अब विंडीज के खिलाफ भी इन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के लिए छुट्टी दे दी गई है. यही वजह है कि इरफान ने भी तंज कसा है.

'आराम करके कोई भी खिलाड़ी फॉर्म में नहीं आता है'

Irfan Pathan

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का जैसे ही बोर्ड ने ऐलान किया उसके तुरंत बाद ही इरफान पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'आराम करके कोई भी खिलाड़ी फॉर्म में नहीं आता है.' पठान (Irfan Pathan) के इस ट्वीट से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं उनके इशारे पर रोहित और कोहली की ओर था. जो लगातार अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन, इन कमियों के बाद भी सेलेक्शन कमेटी इन्हें आराम दे रही है.

इरफान पठान के ट्वीट से फैंस ने भी जताई सहमति

BCCI Announce ODI Team vs WI

इरफान पठान (Irfan Pathan) के इस ट्वीट के आते ही फैंस ने उनकी इस प्रतिक्रिया से सहमति जताना शुरू कर दिया. यहां तक कि यूजर्स ने तो इसका समर्थन करते हुए अपनी भी राय साझा की है. हालांकि अब ये दोनों सीनियर खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. ऐसे में फैंस को युवा टीम इंडिया खेलती हुई दिखाई देगी. इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम इंडिया विंडीज को उसके घर में शिकस्त दे पाती है या फिर हार का सामना करना पड़ता है.

Irfan Pathan