इरफान पठान ने किरण मोरे के खिलाफ की बगावत, BCCI को ईमेल कर लगाए गंभीर आरोप, बोले- बर्बाद कर देंगे ये...

author-image
Alsaba Zaya
New Update
irfan pathan made a serious allegation against kiran more

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) इन दिनों अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे (Kiran More) को लेकर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने अपने बयान में यह दावा किया है किया और कहा कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को बड़ौदा रणजी टीम का कोच नहीं बनाया गया. क्योंकि उन्होंने एक छोटी सी गलति कर दी थी. इरफान पठान (Irfan Pathan) का ये बयान काफी सुर्खियों में हैं. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.

नए कोच को लेकर हुई थी बैठक

Irfan Pathan

दरअसल किरण मोरे बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सलाहकार समिति के अध्यक्ष हैं. हाल ही में बड़ौदा रणजी टीम को लेकर मुख्य कोच की नियुक्ति होनी थी. इरफान पठान (Irfan Pathan) इस साल रणजी ट्रॉफी टीम के लिए एक स्थाई कोच चाहते थे और वह बड़ौदा के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कॉनर विलियम्स को हेड कोच को नियुक्त करना चाहते थे.

हालांकि उन्होंने इस विषय पर किरण मोरे पर लंबा चौड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि किरण मोरे ने कॉनर विलियम्स को हेड कोच इसलिए नहीं बनाया, क्योंकि उन्होंने मोरे को हैलो नहीं कहा था. जिसको लेकर इरफान पठान ने एक इमेल किया है.

 किरण मोरे की हरकतों से चिंतित हूं- Irfan Pathan

Irfan Pathan

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की माने तो इरफान पठान ने किरण मोरे से परेशान होकर ईमेल में लिखा,

"मैं आज सीएसी की बैठक के दौराान सामने आए मामले संज्ञान में लाना चाहता हूं. जो चिंता का विषय है. मुझे बड़ी निराशा हुई कि मैंने बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ी एक घटना देखी, जो हमारे प्रतिष्ठित संस्थान के नुकसान की वजह बन रहा है. बैठक के दौरान किरण मोरे की हरकत से चिंतित हूं. मोरे ने कहा कि वह कॉनर विलियम्स को बड़ौदा रणजी टीम की कोचिंग सेटअप में शामिल होने से रोकेंगे.

क्योंकि वह उन्हें हैलो नहीं कहते हैं. मेरी नज़र में यह बेतुका बयान है. इस प्रकार का बयान मोरे जैसे वरिष्ठ आदमी पर शोभा नहीं देता. इससे संगठन पर खराब प्रभाव पड़ता है. यह ज़रूरी है कि हम संगठन के भीतर निष्पक्षता का माहौल बनाए रखें. हम व्यक्तिगत शिकायतों और महत्वहीन असहमतियों को बड़ौदा क्रिकेट की प्रगति पर बाधा न बनने दें. ये सब बड़ौदा क्रिकेट के सीइओ के सामने हुआ".

विलियम्स खुद रणजी ट्रॉफी चैंपियन- Irfan Pathan

Connor Cecil Williams

इरफान पठान ने आगे बात करते हुए कहा कि,

"विलियम्स खुद एक रणजी ट्रॉफी चैंपियन हैं और उन्होंने एक से अधिक दशक तक बड़ौदा क्रिकेट का प्रतिनिधित्व किया है. यह सही होता जब हम उनके योगदान का सम्मान करते. हमारा संस्थान किसी भी व्यक्ति से बड़ा है और यह ज़रूरी है कि हम इस मूलभूत सिध्दांत को बनाए रखे".

जानकारी के लिए बता दें कि बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने मुकुंद कुमार को बड़ौदा का हेड कोच नियुक्त किया है. वहीं कॉनर विलियम्स की बात करें तो उन्होंने बड़ौदा की ओर से 124 फर्स्ट क्लास मैच जबकि 57 लिस्ट A मैच खेले हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Irfan Pathan kiran more