टीम इंडिया में हुआ सौतेला व्यवहार, तो इरफान पठान ने इस विदेशी टीम का थामा हाथ, संन्यास से की वापसी!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
टीम इंडिया में हुआ सौतेला व्यवहार, तो Irfan Pathan ने इस विदेशी टीम का थामा हाथ, संन्यास से की वापसी!

भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए तीन साल हो चुके हैं। साल 2020 में उन्होंने इंटनरेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन इस बाद भी वह क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। उन्हें अक्सर टी20 लीग में खेलते हुए देखा जाता है। इसी बीच इरफान पठान (Irfan Pathan) ने जिम्बाब्वे की टीम के लिए खेलने का फैसला किया है।

Irfan Pathan आएंगे जिम्बाब्वे की लीग में खेलते नजर

Irfan Pathan

दरअसल, जिम्बाब्वे में आईपीएल के तर्ज पर जिम एफ्रो टी20 लीग का आगाज होने जा रहा है। जुलाई में टूर्नामेंट का पहला संस्करण खेला जाएगा, जिसमें कुल पांच टीम हिस्सा लेंगी। टीमों का हिस्सा कई खिलाड़ी होंगे। हालांकि, इसमें चार भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे भी नजर आने वाली हैं, इन्हीं में से एक हैं इरफान पठान (Irfan Pathan)। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर टूर्नामेंट में हरारे हरिकेंस टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Irfan Pathan के अलावा ये भारतीय खिलाड़ियों होंगे टूर्नामेंट का हिस्सा

Irfan Pathan Yusuf Pathan

इरफान पठान (Irfan Pathan) के अलावा 2007 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के तीन अन्य दिग्गज बल्लेबाज भी जिम एफ्रो टी20 लीग का हिस्सा होंगे। तेज गेंदबाज श्रीसंत, यूसुफ पठान और रॉबिन उथप्पा भी इस नई नवेली लीग में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं, स्टूअर्ट बिन्नी और पार्थिव पटेल भी पहले संस्करण में भाग लेंगे। इसी के साथ बता दें कि इस टूर्नामेंट की 5 फ्रेंचाइजियों का नाम है हरारे हरिकेंस, बुलावायो ब्रेव्स, केपटाउन सैंप आर्म, डरबन कलंदर्स और जोबर्ग बफेलोज।

बॉलीवुड ऐक्टर संजय दत्त भी हैं लीग का हिस्सा!

Sanjay dutt, zim afro t10 cricket league, Harare Hurricane

गौरतलब है कि जिम एफ्रो टी10 लीग का पहला संस्करण 2023 में 20 जुलाई से 29 जुलाई तक खेला जाएगा। इस सीजन के सभी मैच जिम्बाब्वे के हरारे में खेले जाएंगो। इसी के साथ बताते हुए चले कि बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त हरारे हरिकेन्स के मालिक हैं, जबकि डरबन कलंदर्स की ओनर पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स है। पाकिस्तान के पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर डबरन कलंदर्स का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ें: क्या अब टीम इंडिया में कभी नहीं खेल पाएंगे रिंकू सिंह! इरफान पठान ने कर दी हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी

bcci indian cricket team Irfan Pathan भारतीय क्रिकेट टीम