इरफान पठान ने पूरा किया NCA में कोर्स, करना चाहते हैं आईपीएल में कोचिंग

author-image
Sonam Gupta
New Update
इरफान पठान ने पूरा किया NCA में कोर्स, करना चाहते हैं आईपीएल में कोचिंग

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने पिछले साल जनवरी में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास का ऐलान किया था। अब वह कमेंट्री करते नजर आते हैं। इस बीच Irfan Pathan ने एनसीए में अपना लेवल-2 कोचिंग कोर्स पूरा कर लिया है। अब उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी को कोचिंग देने की इच्छा जताई है। अब देखना दिलचस्प होगा की वह किस टीम के साथ जुड़ते हैं। इरफान भारत के क्वालिटी ऑलराउंडर्स में से एक रहे, जिनकी स्विंग गेंदबाजी आज भी सभी को याद है।

IPL में कोचिंग देना पसंद करेंगे Irfan Pathan

Irfan Pathan

भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) का कोचिंग लेवल-2 कोचिंग कोर्स पूरा हो गया है। उन्होंने ये कोर्स राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले NCA से किया है। इरफान ने क्रिकट्रैकर से बातचीत में कहा,

‘जब आपके पास लगभग 175 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है, जो मेरे पास है, और आप इस कोर्स को करते हैं तो वास्तव में हर पहलू को विस्तार से समझते हैं। मुझे लगता है कि एनसीए इस संबंध में शानदार काम कर रहा है। मैं पिछले तीन साल से कोचिंग दे रहा हूं लेकिन अपनी कोचिंग में बेहतर करना चाहता था।’

उनसे जब पूछा गया कि क्या वह भविष्य में किसी आईपीएल टीम को कोचिंग देना चाहेंगे तो इरफान ने कहा,

'मैं आगे जाकर ऐसा करना पसंद करूंगा और उम्मीद है कि ऐसा होगा।'

इरफान ने की द्रविड़ की तारीफ

पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ एनसीए प्रमुख के रूप में काम कर रहे थे। फिलहाल उनका कार्यकाल पूरा हो गया है, लेकिन उन्होंने फिर इस पद के लिए अपना आवेदन दे दिया है। इरफान ने द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा,

‘भारतीय क्रिकेट के साथ सबसे अच्छी बात यह हुई है कि राहुल द्रविड़ एनसीए से जुड़े हैं। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। राहुल भाई ने अपनी भूमिका को पूरी ईमानदारी से निभाया है। हम जानते हैं कि राहुल द्रविड़ ने अंडर-19 और भारत-ए के खिलाड़ियों को किस तरह तैयार किया। वह किस तरह हर कोच के साथ-साथ अपने ज्ञान को साझा करते हैं, उनके दृष्टिकोण को सुनते हैं जो कि उनके व्यक्तित्व की एक बड़ी बात है।’

कोचिंग को बेहतर करने में करता है मदद

Irfan Pathan

Irfan Pathan जम्मू-कश्मीर टीम के कोच कम मेंटोर के रूप में काम कर रहे हैं। अब उन्होंने एनसीए से लेवल-2 कोचिंग कोर्स पूरा कर लिया है। उन्होंने इस कोर्स की तारीफ करते हुए बताया कि ये कोचिंग को और बेहतर करने में मददगार है। पठान ने आगे कहा,

‘यह एक शानदार कोर्स है और अपने कोचिंग को और बेहतर करने में मदद करता है। ज्ञान एक ऐसी चीज है जिसे हासिल करने के लिए आपको हमेशा प्रयास करना चाहिए। कोर्स के 8 दिनों में भी, यदि कोई कोचिंग के केवल 2-3 महत्वपूर्ण पहलुओं को सीखता है तो भी काफी खास है। मैं हमेशा से इसे करना चाहता था और आप हमेशा कुछ नया सीखना चाहेंगे। सीखना कभी रुकता नहीं है और आपको कोचिंग की नई पीढ़ी के लिए भी अप-टू-डेट रहने की जरूरत है।’

आईपीएल टीम इंडिया इरफान पठान कोरोना वायरस