Irfan Pathan: भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ को अपने नाम किया. टीम इंडिया अब आगामी दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की उड़ान भरेगी, जहां पर 3 टी-20 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जाएगी. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीमों के साथ अलग-अलग कप्तान भी नियुक्त किए हैं. हालांकि टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट मे अलग-अलग कप्तान चुने जाने के बाद इरफान पठान नाशुश दिखे. उन्होंने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है.
तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान देख भड़के Irfan Pathan
स्टार स्पोर्ट्स से बात-चीत करते हुए इरफान पठान (Irfan Pathan)ने चुने गए अलग-अलग कप्तानों को लेकर कहा
"यह भविष्य के लिए एक संकेत हो सकता है, जिसका मैं बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं. काफी समय से इस बात पर चर्चा चल रही है कि क्या हम अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तानी कर सकते हैं. अफ्रीका सीरीज़ के लिए ये मजबूरी में किया गया है और यही वजह है कि आप इतनी बड़ी टीम और अलग-अलग कप्तान देख रहे हैं."
वहीं उन्होंने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग अलग कोचो पर भी बात की. उनके मुताबिक इंडियन क्रिकेट टीम में अलग-अलग कोच न चुने जाए तो बेहतर है.
बीसीसीआई ने इस वजह से लिया फैसला
दरअसल बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव को नियुक्त किया है, क्योंकि कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या टखने में चोट के कारण जूझ रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा ने वहाइट गेंद क्रिकेट से आराम मांगा था. इस वजह से भी बीसीसीआई को वनडे में केएल राहुल को कप्तानी का ज़िम्मा सौंपना पड़ा. हालांकि टेस्ट में रोहित शर्मा वापसी करेंगे और भारतीय टीम के कप्तान होंगे.
10 दिसंबर से होने वाला है सीरीज का आयोजन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वीली टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 10 दिसंबर से किया जाएगा. भारत अफ्रीका की धरती पर पहले टी-20 सीरीज़ खेलेगी. इसके बाद वनडे सीरीज़ का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से की जाएगी. इसके बाद टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होगा. पहला मुकाबला 26 दिसंबर को सेंचूरियन में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा