"हर बार सिर्फ 2 ओवर के लिए ही" एमएस धोनी के 9वें पर बल्लेबाजी करने आने पर भड़के इरफान पठान, जमकर लगाई लताड़
By Pankaj Kumar
Published - 06 May 2024, 07:30 AM

Table of Contents
MS Dhoni: आईपीएल 2024 में 5 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और सीएएसके के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच में सीएसके ने 28 रन से जीत दर्ज की. जीत के साथ सीएसके अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुँच गई. मैच के बाद टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने धोनी की आलोचना की है.
MS Dhoni को ऐसा नहीं करना चाहिए
- पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके जीत जरुर गई लेकिन बल्लेबाजी के दौरान लगातार गिरते विकेट से टीम मुश्किल में थी.
- गिरते विकेट के बावजूद एमएस धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी के लिए 9 वें नंबर पर आए और पहली ही गेंद पर हर्षल पटेल ने उन्हें बोल्ड कर दिया. टी 20 करियर में धोनी पहली बार 9 वें नंबर पर आए थे.
- इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा कि धोनी ने निचले क्रम में आकर अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन जब टीम मुसीबत में है तो उन्हें उपर आकर बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्हें अपने से उपर शार्दुल ठाकुर को नहीं भेजना चाहिए था.
कोई उन्हें बताए
- इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा कि "किसी को जाकर धोनी (MS Dhoni) को बताना चाहिए कि हर बार निचले क्रम में आना टीम के लिए काम नहीं कर सकता है.
- आप अच्छे फॉर्म में हैं और रन बना रहे हैं. इसलिए जरुरत पड़ने पर आपको चौथे या पांचवें नंबर पर आना चाहिए. या फिर तब बल्लेबाजी के लिए उतरे जब कम से कम 5 ओवर हो.
- हर बार सिर्फ 2 ओवर या कुछ गेंद के लिए क्रीज पर आना टीम के लिए फायदेमंद नहीं हो सकता है.
- सीएसके हो सकता है कि प्लेऑफ में पहुँच जाए लेकिन धोनी को हर बार निचले ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की सोच को बदलना होगा".
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में सामने आई सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी कमजोरी, वेस्टइंडीज में खुल जाएगी पोल, 1-1 रन को पड़ेगा तरसना
हरभजन ने भी की आलोचना
- पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी एमएस धोनी (MS Dhoni) के निचले क्रम में बैटिंग करने की आलोचना की है.
- हरभजन ने कहा कि अगर आप बैटिंग के लिए पहले नहीं आ सकते या फिर अप ऑर्डर में बल्लेबाजी में कम्फर्टेबल नहीं हैं तो फिर बेहतर है कि आप न खेलें.
- बता दें कि आईपीएल में पिछले कई साल से यही देखा जा रहा है कि धोनी सिर्फ कुछ गेंदों के लिए बल्लेबाजी के लिए आते हैं.
- कभी कभी उनका लोअर डाउन आना टीम के हक में होता है जैसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ इसी सीजन 4 गेंद में 20 रन की पारी लेकिन कभी कभी टीम की खराब स्थिति के बावजूद वे उपरी क्रम में बैटिंग करने नहीं आते तो टीम की स्थिति खराब हो जाती है.
- अगर पंजाब के खिलाफ सीएसके नहीं जीत पाती तो शायद धोनी की आलोचना और ज्यादा होती.
Tagged:
PBKS vs CSK Irfan Pathan PUNJAB KINGS MS Dhoni IPL 2024