Irfan Pathan: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 के 14वें मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ MI का लगातार टूर्नामेंट में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. पांड्या अपनी खराब कप्तानी के चलते फैंस नहीं दिग्गज खिलाड़ी के निशाने पर भी बने हुए हैं. वहीं राजस्थान से मिली हार के बाद पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेर इरफान पठान (Irfan Pathan) काफी नाराज नजर आए. उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बिना नाम लिए इशारो ही इशारो में तंज कस दिया. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Irfan Pathan ने Hardik Pandya की कप्तानी पर फिर साधा निशाना
- राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फैंस के निशाने पर आ गए.
- सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर सैकड़ों ट्वीट किए गए. जिसमें उन्हें जमकर कोसा गया. फैंस को 5 बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस का लगातार तीसरे मैच में हार जाना अखर रहा है.
- जिसके बाद कप्तान की अप्रौच पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) मानों पांड्या के पीछे पड़ गए हैं.
- जब से आईपीएल शुरू हुआ है उन्होंने हार्दिक की आलोचना करते हुए दर्जनों ट्वीट कर दिए हैं.
- अब राजस्थान से मिली करारी हार के बाद पठान ने हार्दिक पांड्या का बिना नाम लिए एक्स पर लिखा,
''आप हमेशा चाहते हैं कि आपका कप्तान (लीडर) कठिन काम भी करे. यदि वह ऐसा नहीं करता है तो वह अपनी टीम से सम्मान हासिल नहीं करता है.''
You always want your Leader to do the difficult things. If he doesn’t do it he won’t earn his team’s respect.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 1, 2024
कुछ ऐसा रहा MI और RR का मैच का हाल
- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि पूरी तरह से उनके हित में भी साबित हआ.
- पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई मुंबई की शुरूआत बेहद खराब रही. विस्फोटक बल्लेबाज रोहिच शर्मा बिना खात खोले शून्य पर आउट हो गए.
- जबकि उनके जोड़ीदार ईशान किशन 16 रन ही बना सके. मध्य क्रम पूरी तरह से ताश के पत्तों की तरह ढह गया. नमन दीप और डेवाल्ड ब्रेविस अपना गोल्डन डग का शिकार हो गए.
- हालांकि, तिलक पांड्या ने 32 और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 34 की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की. लेकिन उन सब के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरो में 129 रन ही बना सकी.
- वहीं इस लक्ष्य को राजस्थान की टीम 4 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से 15. 3 ओवर में ही हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की लगातार हार देख इस सीनियर खिलाड़ी ने संन्यास से लिया यू-टर्न, अपने दम पर बना चुका है चैंपियन